in

झिंयुरो, लिंबर उत्सव का सफल आयोजन, 5000 दर्शक रहे मौजूद

हिमवंती मीडिया/नाहन 

नाहन से लगभग 121 किलोमीटर दूर सिरमौर जनपद के हाटी समुदाय के सुइनल बाली में हिमजनमंच  तथा ग्राम पंचायत बाली कोटी के संयुक्त तत्वाधान में देव जातर तथा पारंपरिक झिंयुरो, लिंबर उत्सव का सफल आयोजन किया गया। भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम में पाटा तलवार नृत्य, वाद्य यंत्रों की धुनों के साथ उत्स्व का आरम्भ किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत प्रधान रेखा चौहान ने की तथा के.एस नेगी अध्यक्ष हिमजनमंच द्वारा निर्देशन किया गया। कार्यक्रम में लगभग 5000 दर्शक मौजूद रहे। पूर्व प्रधान बसंत चौहान,शिरगुल जातर के भंडारी राम भज चौहान ने देव जातर की अगुवाई की। राजेश चौहान वकील देव पालकी के संग हिमजनमंच के कलाकारों के साथ ढोल नगाड़े सहित 1 किलोमीटर की यात्रा में शामिल हुए। बीशु उत्सव में हाटी  समिति के अध्यक्ष डॉ अमिचंद, सचिव कुंदन शास्त्री, अतर सिंह नेगी को आत्माराम शर्मा के सौजन्य से सम्मानित किया गया। दो दिवसीय मेला गत 28 अप्रैल को संपन्न हुआ

घटनास्थल आगामी आदेशों तक सील, धार्मिक संगठनों के जोरदार प्रदर्शन के बाद एसडीएम ने दिए निर्देश

माजरा में 8 मई को अनुराग ठाकुर करेंगे एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान का शिलान्यास : डॉ. राजीव बिन्दल