in

चार दशक बाद पीरन पंचायत में भाजपा समर्थित महिला बनी प्रधान

 

    प्रधान किरण
   उप प्रधान संदीप कुमार

शिमला(प्रे.वि.):- मशोबरा ब्लॉक की पीरन पंचायत में करीब चार दशक उपरांत पहली बार भाजपा समर्थित महिला उम्मीदवार ने प्रधान पद काबिज किया है। इस पंचायत से तीन उम्मीदवार जिसमें दो कांग्रेस समर्थित और एक भाजपा समर्थित प्रत्याशी प्रधान पद के लिए चुनाव मैदान में थे । गौर रहे कि  भाजपा समर्थित प्रत्याशी किरण देवी को 533, अंबिका ठाकुर को 249 और बिमला देवी को 203 वोट मिले । जबकि उप प्रधान पद पर संदीप ने 679 वोट हासिल करके अपने प्रतिद्वंदी बाबूराम को 476 मतों से पराजित किया । गौर रहे कि पीरन पंचायत अतीत से कांग्रेस का गढ़ मानी जाती है और वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में कसुंपटी निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा को केवल पीरन पंचायत से बढ़त मिली थी ।

पीरन पंचायत में मतदाता सूची से 127 पात्र व्यक्तियों के नाम गायब

महत्वपूर्ण परियोजनाओं के परिणाम स्वरूप गुजरात की विकास यात्रा निश्चित रुप से तीव्र गति से बढेगी आगे