in

चीनी बंगला मे घु़ड़पालकों को पेयजल के लिए नहीं जूझना पड़ेगा – विजय ज्योति सेन

शिमला(प्रेवि):- प्रसिद्ध पर्यटक स्थल कूफरी के चीनी बंगला में घुड़पालकों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था कर दी गई है ताकि घुड़पालकों को आगामी गर्मी के मौसम के दौरान पानी के लिए न जूझना पड़ें । यह बात  कसुंपटी विस की पूर्व भाजपा प्रत्याशी विजय ज्योति सेन ने गत दिवस  चीनी बंगला में पानी की वैकल्पिक व्यवस्था करने के उपरांत घोड़ा यूनियन के सदस्यों के साथ एक बैठक करते हुए दी।विजय ज्योति सेन ने कहा कि चीनी बंगला विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है जहां पर इस क्षेत्र के 1029 घुड़पालकों का रोजगार चलता है । उन्होंने कहा कि इन घुड़पालकों को  अपने घोड़ों को पानी पिलाने के लिए काफी समस्या पेश आ रही थी जिसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर दी गई है । उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जुन्गा क्षेत्र की 12 पंचायतों के लिए जल जीवन मिश्न के तहत 26 करोड़ की महत्वकांक्षी पेयजल योजना स्वीकृत की गई है जिसमें कूफरी व चीनी बंगला क्षेत्र भी शामिल किया गया है, जिससे इस क्षेत्र की पेयजल समस्या का स्थाई समाधान हो जाएगा।इस मौके पर जिला भाजपा उपाध्यक्ष कमल ठाकुर, सहायक अभियंता जेएसवी विनोद शर्मा, कनिष्ठ अभियंता राजकुंमार शर्मा के अतिरिक्त नाला, दरभोग व कूफरी पंचायतों के प्रतिनिधि तथा घोड़ा यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित थे।

अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि स्वर्णिम महोत्सव मंडी-2021 के लिए ऑडिशन आरंभ

बददी की सोशल वैल्फेयर सोसाईटी को सीएम से मिला सम्मान