in

बददी की सोशल वैल्फेयर सोसाईटी को सीएम से मिला सम्मान

 

सामाजिक कार्यों के लिए अमित सिंगला सोशल वैल्फेयर सोसाईटी के अध्यक्ष सुमित सिंगला को सम्मानित करते मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

बददी(प्रेवि):– औद्योगिक नगर बददी स्थिति प्रसिद्ध सामाजिक संस्था अमित सिंगला सोशल वैल्फेयर सोसाईटी को विभिन्न सामाजिक कार्यों के लिए मुख्यमंत्री के हाथों सम्मान प्राप्त हुआ है। इसके अलावा शिमला में अमित सिंगला सोशल वैल्फेयर सोसायटी बददी द्वारा प्रकाशित पुस्तिका केयरिंग फॉर हयूम्निटी संस्करण – 2 का विमोचन प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने किया। मुख्यमंत्री ने क्योरटैक ग्रुप आफ कंपनीज के निदेशक एवं एन.जी.ओ के अध्यक्ष सुमित सिंगला को हिमाचल प्रदेश एचीवर अवार्ड -2021 से नवाजा। मुख्यमंत्री ने सोसायटी के सामाजिक कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उद्योगपतियों को सामाजिक कार्यों व पर्यावरण के संरक्षण हेतू आगे आना चाहिए।

सी.एम ने कहा कि अमित सिंगला सोशल वैल्फेयर सोसायटी ने कोरोना काल के दौरान न केवल मास्क, सेनेटाइजर,होम्योपैथिक मैडिशन बांटे बल्कि रक्तदान शिविर व लंगर लगाकर समाज में जरूरतमंद लोगों की सहायता की जोकि सराहनीय है। इसके अलावा अमित सिंगला सोशल वैल्फेयर सोसाईटी हर बरसात में सामाजिक दायित्व निभाते हुए सैंकडों पौधे लगाती है। इस मौके पर प्रदेश के मुख्य सचिव अनिल खाची, डीजीपी संजय कुंडू, निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग हरबंस ब्रासकोन सहित अनेक गणमान्य व्यकित मौजूद रहे।
कैपशन-सामाजिक कार्यों के लिए अमित सिंगला सोशल वैल्फेयर सोसाईटी के अध्यक्ष सुमित सिंगला को सम्मानित करते मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

चीनी बंगला मे घु़ड़पालकों को पेयजल के लिए नहीं जूझना पड़ेगा – विजय ज्योति सेन

ट्रक यूनियन बददी नालागढ़ ने राम मंदिर निर्माण हेतु दिया 101000 रुपये का समर्पण