in

चैलचौक क्षेत्र की 9 पंचायतों के लिए पेयजल योजना पर व्यय किए जायेंगे 30 करोड़ 74 लाख रुपये

हिमवंती मीडिया/मंडी

नाचन विधानसभा क्षेत्र के चैलचौक क्षेत्र की 9 ग्राम पंचायतों के लिए बहुउद्देशीलय ग्रामीण पेयजल योजना के तहत 30 करोड़ 74 लाख रूपये की लागत से एक पेयजल योजना का निर्माण किया जायेगा। यह जानकारी जलशक्ति, बागवानी, राजस्व व सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने नाचन विधानसभा क्षेत्र के अपने दौरे के दौरान लगभग 12 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास करने के बाद अपने संबोधन में दी।

उन्होंने 5 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित पेयजल योजना डोलधार तथा 19 लाख रूपये की लागत से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाढू के दो कमरों का उदघाटन किया । उन्होंने 3 करोड़ 85 लाख रूपये की लागत से ग्राम पंचायत लोट, जाहन, तुन्ना, कंडी कमरूनाग के लिए निर्मित विभिन्न पेयजल संवर्धन योजनाओं, 52 लाख रूपये की लागत से बागवानी विस्तार केंद्र बाढू, एक करोड़ 70 लाख रूपये की लागत से निर्मित पेयजल योजना बाढू, 53 लाख रूपये की लागत से आयुर्वैदिक स्वास्थ्य केंद्र बाढू तथा पटवारखाना बाढू का शिलान्यास भी किया ।  उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में सम्पूर्ण प्रदेश में  संतुलित  विकास  को तरजीह दी गई है। नाचन विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की चर्चा करते हुए जलशक्ति मंत्री ने कहा कि क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। सडक, पेयजल, बिजली आपूर्ति के साथ-साथ शिक्षा व स्वास्थ्य सहित अन्य सभी मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है। आज  इस क्षेत्र में पेयजल पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो, इसके लिए विभिन्न पेयजल योजनाएं निर्मित की जा रही है।

नाचन के विधायक विनोद कुमार ने जलशक्ति, बागवानी, राजस्व व सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर का स्वागत करते हुए नाचन क्षेत्र में करोड़ों रूपये की लागत से किए गए उदघाटनों व शिलान्यास के लिए आभार व्यक्त किया । उन्होंने नाचन क्षेत्र में वर्तमान प्रदेश सरकार के साढ़े तीन साल के कार्यकाल के दौरान किए गए विकासात्मक कार्यो की जानकारी भी प्रदान की ।

इस अवसर पर भाजपा मंडलाध्यक्ष सोहन सिंह ठाकुर, जिला परिषद के उपाध्यक्ष मुकेश, जिला परिषद सदस्य हुकुम ठाकुर, पंचायती राज संस्थाओं के पदाधिकारी, भाजपा संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता, विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे ।

सरवीन चौधरी ने भारी बारिश तथा भूस्खलन से प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा

31 स्थानों पर आयोजित होगा 45 वर्ष से अधिक आयु वालों के लिए टीकाकरण – सीएमओ