in

जय सिंह ठाकुर एंड संस की बल्दवा चूना पत्थर खान को 30 वीं बार चुना गया सर्वश्रेष्ठ खान

हिमवंती मीडिया/सतौन

खान सुरक्षा महानिदेशालय गाज़ियाबाद क्षेत्र के तत्वाधान में हरियाणा के पंचकुला में 30 वां खान सुरक्षा सप्ताह का पारितोषिक वितरण समारोह मनाया गया । खान सुरक्षा महानिदेशालय गाज़ियाबाद क्षेत्र के उप महानिदेशक खान सुरक्षा एसडी छिद्दरवार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति थे। जिसमें अर्ध मशीनीकृत वर्ग में सिरमौर जिले की जय सिंह ठाकुर की बल्दवा लाइम स्टोन खान को लगातार 30 वीं बार बेस्ट ओवरऑल परफ़ोरमेंस में सर्वश्रेष्ठ खान के पुरस्कार से नवाजा गया। जबकि सिरमौर जिले की सुप्रियाँक वालिया की भूतमढ़ी लाइम स्टोन माइन को द्वितीय और मामचन्द गोयल की धनवासा लाइम स्टोन माइन को तृतीय पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा उच्च मशीनीकृत वर्ग में अम्बुजा सीमेंट की कश्लोग लाइम स्टोन माइन को प्रथम, अल्ट्रा टेक की बागा बलग लाइम स्टोन माइन द्वितीय और एसीसी सीमेंट को बरमाणा लाइम स्टोन माइन तृतीय स्थान पर रही।

उप महानिदेशक खान सुरक्षा एसडीछिद्दरवार ने कहा कि खान दुर्घटनाओं में पिछले पाँच सालों से स्थिर है। लेकिन नई तकनीकी से हम लोग दुर्घटना मुक्त कर सकते हैं। बड़ी खदानों में ऑटो और डिजिटल होने से दुर्घटनाओं में कमी आएगी। उन्होंने खान कर्मियों के लिए ई श्रम कार्ड ज़्यादा से ज़्यादा बनवायें, उन्होंने बताया कि खानों में महिलाओं को रोज़गार देने का प्रावधान किया गया है।

गौरतलब हो कि इससे पहले 23 मई से 28 मई तक 30वां खान सुरक्षा सप्ताह मनाया गया था। जिसमे चार राज्य हिमाचल, जम्मू कश्मीर, हरयाणा ओर राजस्थान की 100 खानों ने भाग लिया था। विशेषज्ञों की छः टीमों ने सुरक्षा की दृष्टि से सभी खानों का निरीक्षण कर अवलोकन किया था। 29 मई को पंचकूला में खानों को अलग अलग श्रेणी में प्रथम, द्वितीय ओर तृतीय पुरस्कार दिया गया।इस अवसर पर एक स्मारिका , कैलंडर व डायरी का विमोचन किया गया। इस मौके पर खान सुरक्षा महानिदेशालय के अधिकारी संदीप श्रीवास्तव निदेशक खान सुरक्षा यंत्री प्रकाश कुमार निदेशक खान सुरक्षा विद्युत ,अंबुजा सिमेंट के क्लस्टर हेड सुमित चड्ढा , वी के कुशवाहा, कंचन चक्रवर्ती , संजय अग्रवाल , उपनिदेशक खान सुरक्षा मकेनिकल जेपी वर्मा, एसीसी सिमेंट के पंकज नयन , अल्ट्राटेक सीमेंट से डी आर बेनीवाल , संजीव सिंह (एजेंट/मैसर्स एएसडी-आरकेसी जेवी और मैसर्स रिधि सिंधी स्टोन), भूपिंदर मलिक (खान मालिक), अंबुजा सिमेंट सतीश , सिरमौर माइन ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेन्द्र ठाकुर, राजेंद्र तिवारी ,सुनील गोयल , सुप्रियांक वालिया, अशोक छाबड़ा ,अशोक ठाकुर ,बीएन चौधरी, एस, महापात्रा , डी के सिन्हा , पी के पंत , विभागाध्यक्ष एचएसआईआईडीसी मनोज पाल परियोजना प्रबंधक एचएसआईआईडीसी खनक पत्थर खदान एस बी कौशिक , योगेश मित्तल मालिक शिवालिक सिलिका भरतपुर आदि उपस्थित थे।इन खानों को भी किया पुरस्कृत

माइन कार्य और रोड में हेयोना माइन, बल्दवा माइन ओर संगड़ाह माइन वेल्फेयर एमनिटी ओर औजारों के बचाव में बल्दवा माइन, भूतमड़ी माइन, भीमगोडा माइन, बारूद स्टोर, में भूतमड़ी माइन, धनवासा माइन, झाकरा माइन, मशीनरी के रखरखाव में भूतमड़ी माइन, बनोर माइन, बोहार माइन, प्रचार प्रसार में बल्दवा माइन, संगड़ाह माइन, धनवासा माइन, ट्रेनिंग ओर पर्सनल में बल्दवा माइन, बोहार माइन, भीमगोडा माइन, ध्वनि, वायु प्रदूषण कंट्रोल ओर माइन लाइट में सगड़ाह माइन, धनवासा माइन, भीमगोडा माइन, स्वच्छता में बोहार माइन, बनोर माइन, संगड़ाह माइन को क्रमशः प्रथम, द्वितीय ओर तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया।

 

आगामी चुनाव में सिरमौर में पांचों सीटों पर कांग्रेस करेगी जीत दर्ज: किरनेश जंग

विधायक पवन नैयर ने ग्राम पंचायत भनौता और द्रमण में लोगों की समस्याओं को सुना