in

जिला परिषद अध्यक्षा नीलम कुमारी ने की विशेष बैठक की अध्यक्षता

चंबा(लो.स.वि):- अपने विभाग से संबंधित योजना के पेंप्लेट व अन्य दस्तावेजों की प्रतियां खंड विकास कार्यालय को उपलब्ध करवाएं जिससे उन्हें खंड विकास अधिकारी के माध्यम से समस्त प्रधान /सचिव को उपलब्ध करवाया जा सके ताकि ग्राम पंचायत क्षेत्र में स्थानीय लोगों को अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो और भारत व राज्य सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं की लोगों तक जानकारी पहुंच सके  यह बात अध्यक्षा जिला परिषद नीलम कुमारी ने  जिला कार्यक्रम अधिकारी ( एकीकृत बाल विकास परियोजना) चम्बा , जिला कल्याण अधिकारी, उप-मण्डल भू- संरक्षण अधिकारी कृषि विभाग चम्बा , उद्यान विकास अधिकारी  चम्बा के साथ अपने कार्यालय में विशेष बैठक के दौरान कहीं।
विभिन्न विभागों ने जिला चंबा से संबंधित विभिन्न योजनाओं जो भारत सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं के बारे में विस्तार से अवगत कराया । बैठक में  उपस्थित भू- संरक्षण अधिकारी कृषि विभाग द्वारा बताया गया कि सब्जी के बीज, औजार, पोलीहाउस, एन्टीहेल नेट, सोलर फेन्सिंग पर 50 प्रतिशत से अधिक अनुदान दिया जा रहा है। इसके अलावा किसान क्रेडिट कार्ड के  माध्यम से भी  अनुदान राशि का लाभ किसान ले सकते हैं। इसलिए समस्त किसान शीघ्र किसान क्रेडिट कार्ड बनाए ।

राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को राम नवमी की दीं शुभकामनाएं

जिला के कोविड अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में बिस्तर व आक्सीजन है उपलब्ध : मुख्य चिकित्सा अधिकारी