in

जिला स्तरीय कौशल विकास समिति की बैठक आयोजित, उपायुक्त डीसी राणा ने की अध्यक्षता

हिमवंती मीडिया/चम्बा 
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना चरण तीन और हिमाचल प्रदेश कौशल विकास कार्यक्रम के तहत जिला के 740 युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान  किया जा चुका है। यह जानकारी उपायुक्त डीसी राणा ने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत गठित जिला स्तरीय कौशल विकास समिति   बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने जिला कौशल विकास योजना के प्रारूप की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी विभाग जिला कौशल विकास योजना के प्रारूप के लिए अपने सुझाव एक सप्ताह के भीतर देना सुनिश्चित बनाएं। ताकि जल्द से जल्द इस योजना का क्रियान्वयन प्रभावी तरीके से सुनिश्चित बनाया जा सके।
उपायुक्त ने कहा कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत कौशल विकास को लेकर जो भी प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं उनके लर्निंग आउटकम को निरंतर जांचना भी उतना ही आवश्यक है ताकि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद जो युवा  स्वरोजगार  की दिशा में आगे   बढ़ रहे हैं उनको स्किल के आधार पर काम मिलें।
उपायुक्त ने यह भी कहा कि चंबा जिला केंद्र सरकार की आकांक्षी जिला योजना का हिस्सा है। ऐसे में कौशल योजनाओ के तहत  छोटी और बड़ी अवधि के कौशल विकास कार्यक्रम में प्रशिक्षित हुए युवाओं के प्रमाणन  के अलावा ये डाटा भी तैयार किया जाए। उपायुक्त ने गत बैठक में लिए गए निर्णयों की समीक्षा के दौरान जिला ग्रामीण विकास अभिकरण और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान द्वारा किए गए कार्यों पर असंतोष जाहिर करते हुए तय समय सीमा के भीतर निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करने के निर्देश भी जारी किए।
उपायुक्त डीसी राणा ने हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के जिला समन्वयक को “पूर्व शिक्षण की मान्यता ” कार्यक्रम के तहत मेसन , आंगनवाड़ी वर्कर , स्ट्रीट फूड विक्रेता, हॉस्पिटैलिटी, कंस्ट्रक्शन और ऑटोमोबाइल जैसे क्षेत्रों में प्रशिक्षण के लिए अधिक से अधिक लक्ष्य निर्धारित करने के निर्देश दिए।

शिक्षकों के सामने बहुत विकट चुनौतियां हैं

” गर्भवती एवं दात्री महिलाओं के साथ मनाया गया विश्व टीकाकरण सप्ताह “