in

जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन मिनी सचिवालय में : एडीसी

हिमवंती मीडिया/धर्मशाला

अतिरिक्त उपायुक्त राहुल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 25 जनवरी, 2022 को प्रातः 11 बजे राष्ट्रीय मतदाता दिवस का जिला स्तरीय समारोह मिनी सचिवालय के केबिनेट हॉल, धर्मशाला में आयोजित किया जाएगा।
एडीसी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन को लेकर बुलाई बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे। इस दौरान कोविड महामारी के दृष्टिगत मतदाता दिवस मनाए जाने के सम्बन्ध में सुझावों बारे विस्तार से चर्चा की गई। सभी ने एकमत होकर मतदाता दिवस के कार्यक्रम जैसे चित्रकला प्रतियोगिता, वाद विवाद, नारा लेखन व मतदाता जागरूकता वीडियो संदेश को वर्चुअली करने व मनाने में अपनी सहमति जताई।

इस अवसर पर तहसीलदार निर्वाचन उपेन्द्र नाथ शुक्ला, नायब तहसीलदार निर्वाचन संजय शांडिल, मनमिन्द्र सिंह, निर्वाचन कानूनगो महेश्वर सिंह, प्रियकुंश सहित विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य उपस्थित थे।

राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में 12 जनवरी को 5 स्थानों पर लगाया जाएगा कॉविड-19 से बचाव हेतु बूस्टर डोज

सरवीन चौधरी ने क्यारी में हेल्थ एंड वैलनेस सेंन्टर का किया उद्घाटन