in

सरवीन चौधरी ने क्यारी में हेल्थ एंड वैलनेस सेंन्टर का किया उद्घाटन

हिमवंती मीडिया/धर्मशाला 

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी  ने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को बेहतर, सुगम और आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए सरकार वचनबद्ध है। वर्तमान वित्त वर्ष में प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित बनाने के लिए 3016 करोड़ रुपये व्यय किये जा रहे हैं। सरवीन चौधरी शाहपुर विधान सभा क्षेत्र के क्यारी में 28.50 लाख रुपये की लागत से निर्मित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का उद्घाटन करने के उपरांत उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए बोल रहीं थी।

उन्होंने कहा कि शाहपुर हलके में भी सुगम स्वास्थ्य सेवाओं और सुविधाओं के क्षेत्र में व्यापक सुधार तथा विस्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को पंचायत स्तर तक सुदृढ़ करने के साथ-साथ दूर-दराज के क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता को सुनिश्चित बनाया गया है। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधा, आधुनिक स्वास्थ्य उपकरणों की उपलब्धता, अस्पतालों को स्तरोन्नत करने के अलावा नये एवं भव्य भवनों का निर्माण किया जा रहा है।

क्यारी तथा चड़ी में महिला मंडलों को बांटे चेक
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने क्यारी में सात महिला मंडलों तथा चड़ी में तीन महिला मंडलों को अपनी ऐच्छिक निधि से 10-10 हजार रुपये के चेक वितरित किये। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने वाला हिमाचल प्रदेश को देश का पहला राज्य होने का गौरव प्राप्त हुआ है जिसमें स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा है। उन्होंने बताया कि अब 15 से 18 वर्ष की आयुवर्ग के सभी बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाने का कार्य प्रगति पर है। उनहोंने लोगों से आग्रह किया कि भीड-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से परहेज करें और यदि मजबूरन जाना पड़े तो मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं तथा सामाजिक दूरी बनाए रखें।
उन्होंने बताया कि शाहपुर चतरेड़ सड़क और शाहपुर गंडरूप सड़क पर टारिंग करने पर 50-50 लाख रुपये व्यय किये गये हैं। क्यारी के वार्ड नम्बर दो में महिला मंडल भवन के निर्माण पर पांच लाख की राशि व्यय की जा रही है। इसी वार्ड मे एक अन्य महिला मंडल भवन की मरम्मत के लिए दो लाख की राशि स्वीकृत की गई है। तीन लाख से वरदान में सीटिंग शैड का निर्माण किया गया है जबकि धोलियार क्यारी में 15 लाख की लागत से ओपन एयर जिम का निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि गांव दुलियारमें एक 63 केवीए का नया ट्रांस्फार्मर रखा गया तथा साथ में 0.450 किलोमीटर एचटी लाइन व 0.195 किलोमीटर एलटी लाइन का निर्माणकिया गया । यह कार्य कम विद्युत योजना के अन्तर्गत किया गया जिस पर लगभग 8.26 लाख रुपये व्यय किये गये।

जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन मिनी सचिवालय में : एडीसी

जिला सिरमौर मे गीत संगीत व नाटक से कोविड अनुरूप व्यवहार अपनाने के लिए किया गया जागरूक