in

देवेश मौदगिल के जन्म दिन पर रक्तदान शिविर और भंडारे का किया गया आयोजन

हिमवंती मीडिया/चण्डीगढ़
चण्डीगढ़ के पूर्व मेयर, पंजाब विश्वविद्यालय के सीनेट और सिंडिकेट के सदस्य देवेश मौदगिल के जन्म दिन के उपलक्ष्य में  रक्तदान शिविर और भंडारे का आयोजन किया गया। देवेश मौदगिल के जन्म दिवस के अवसर पर चण्डीगढ़ के  पूर्व सांसद और भारत सरकार के अपर महासालिसिटर सत्य पाल जैन ने रोटरी ब्लड बैंक सोसायटी  में रक्त दान शिविर का उद्घाटन किया और सेक्टर 20 में भंडारे का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर  जैन ने कहा के देवेश मौदगिल ने चण्डीगढ़ के लोगों की सेवा लम्बे समय से की है और सदैव सक्रिय रह कर जन हित के लिए कार्य किया है। अपने जन्म दिन पर रक्त दान शिविर लगान भंडारे का आयोजन करना इस बात का प्रमाण है के देवेश मौदगिल सही मायने में नर सेवा नारायण सेवा के सिद्धांत पर काम कर रहे है।  देवेश ने चण्डीगढ़ के लोगों से मिले आपार स्नेह, साथ और विश्वास के लिए उनका धन्यवाद किया और कहा के वो शहर के लोगों की सेवा करते रहेंगे।  इस अवसर पर  जसज्योत सिंह अलमस्त, करण वासुदेव, सिद्धांत मौदगिल, पूर्व पार्षद राजेश बिट्टू, सत पाल , नवीन गोयल, अमित सुखी, रिषव, जसविंदर, राहुल बतरा और गोल्डी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

राज्यपाल ने शिमला में हुई बस दुर्घटना पर किया गहरा दुःख व्यक्त

18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे युवा मतदान सूची में करवाएं नाम दर्ज :- महेन्द्र पाल