in

18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे युवा मतदान सूची में करवाएं नाम दर्ज :- महेन्द्र पाल

हिमवंती मीडिया/बद्दी

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 51-नालागढ़ व 52-दून निर्वाचित  क्षेत्र की विधानसभा निर्वाचन के लिए प्रयुक्त होने वाली फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का 1 अक्तूबर, 2022 की अहर्ता तिथि के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुन: निरीक्षण करवाया जा रहा है।  यह जानकारी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी नालागढ़ महेन्द्र पाल ने देते हुए कहा कि संशोधित गतिविधियों के तहत 16 अगस्त को एकीकृत प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। उन्होने कहा कि 16 अगस्त से 11 सितम्बर तक किसी भी प्रकार के दावे व आपत्तियां दर्ज करवा सकते है। इसके तहत विशेष अभियान 27 व 28 अगस्त तथा 3 व 4 सितम्बर, 2022 को चलाया जाएगा।

दावों व आपत्तियों का निष्पादन 26 सितम्बर को किया जाएगा तथा फोटोयुक्त मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 10 अक्तूबर को किया जाएगा। उन्होने ने कहा कि 1 अक्तूबर तक 18 वर्ष या इससे अधिक आयु पूर्ण कर चुके पात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि युवा मतदाताओं के लिए आगामी निर्वाचन प्रक्रिया में भागीदार बनने का यह सुनहरा अवसर है। उन्होंने अधिक से अधिक पात्र युवाओं को अपना नाम दर्ज करवाने का आग्रह भी किया।

देवेश मौदगिल के जन्म दिन पर रक्तदान शिविर और भंडारे का किया गया आयोजन

एसजेवीएन द्वारा देश भर में 18 स्थानों पर बिजली महोत्सव का किया गया आयोजन