in

देहरादून मे स्मार्ट सिटी का निर्माण कार्य और मलिन बस्तियों का विनियमितिकरण है बड़ा मुद्दा

हिमवंती मीडिया/उत्तराखंड 

सभी सियासी दल मलिन बस्तियों के मतदाताओं पर नजरें गड़ाए हुए हैं। दिनभर के प्रचार में कई मलिन बस्तियों वाले इलाके भी शामिल हैं, जहां विनियमितिकरण ही सबसे बड़ा मुद्दा है।

राजधानी देहरादून के मुख्य शहर का बड़ा हिस्सा राजपुर रोड विधानसभा क्षेत्र में शामिल है। यहां स्मार्ट सिटी का निर्माण कार्य और मलिन बस्तियों का विनियमितिकरण सबसे प्रमुख मुद्दे हैं। मुख्य शहर के कई प्रमुख और पुराने मोहल्ले इस विधानसभा क्षेत्र में आते हैं।

यहां के प्रभावी मुद्दों को लेकर सियासी दल आमने-सामने हैं। स्थानीय मतदाता भी शहर की नब्ज को बहुत अच्छी तरह से जानते हैं लिहाजा मतदाताओं का मूड भांपाना प्रत्याशियों के लिए आसान नहीं है। राजपुर रोड विधानसभा क्षेत्र में सौ से अधिक मलिन बस्तियां हैं। शुरूआत में नदियों के किनारे अस्थाई तौर पर बसी इन बस्तियों में आज बिजली, पानी, सड़क समेत अन्य सुविधाएं मौजूद हैं।

राज्य सरकार कामगारों व श्रमिक वर्ग के कल्याण के लिए कृतसंकल्पः जय राम ठाकुर

राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड पर लगा देंगे ग्रहण : शिवराज सिंह चौहान