in

राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड पर लगा देंगे ग्रहण : शिवराज सिंह चौहान

हिमवंती मीडिया/उत्तराखंड 

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नौगांव में चुनावी जनसभा करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को राहु-केतु बताया। उन्होंने कहा कि यदि उत्तराखंड में ये दोनों आ गए तो उत्तराखंड पर ग्रहण लगा देंगे। उन्होंने कहा कि वह मध्यप्रदेश वालों के मामा हैं तो उत्तराखंड के लोगों के भी मामा हैं। इसलिए वोट मांगने आए हैं। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा कि अटल ने उत्तराखंड राज्य बनाया और नरेंद्र मोदी इसे संवारने का काम कर रहे हैं।

नौगांव में पुरोला सीट से भाजपा प्रत्याशी दुर्गेश्वर लाल के पक्ष में मध्यप्रदेश के सीएम ने शिवराज सिंह चौहान की जनसभा हुई। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के चारों धामों का विकास 16 हजार करोड़ की लागत से हो रहा है। उत्तराखंड की पवित्र भूमि वीरों की भूमि है, सीमा पर जब जरूरत पड़ती है, तो उत्तराखंड का जवान सीमा की रक्षा के लिए सबसे आगे दिखाई देता है।

देहरादून मे स्मार्ट सिटी का निर्माण कार्य और मलिन बस्तियों का विनियमितिकरण है बड़ा मुद्दा

राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में 09 फरवरी को 2 स्थानों पर कॉविड-19 से बचाव हेतु बूस्टर डोज लगाया जाएगा