in

नवयुवक मंडल लहारब ने रोपी हरियाली

वनीकरण कार्यक्रम में भाग लेते नवयुवक मंडल के सदस्य

नाहन (प्रे.वि.):- ग्रामीण परिवेश के युवाओं द्वारा वनीकरण कार्यक्रम को एक जन आन्दोलन का रूप दिया गया है और इस कार्यक्रम में युवक मंडल बढ़ चढ़ भाग ले रहे हैं। इसी कड़ी में नवयुवक मंडल लहारब द्वारा देवदार के एक सौ पौधे लगाकर वनमहोत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य देशराज ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और लहारब में खाली पड़ी भूमि पर देवदार का पौधा रोपित वनीकरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। युवाओं ने पौधों के रखरखाव करने बारे संकल्प लिया और कहा कि पौधों का पालन पोषण बेहतरीन ढंग से किया जाएगा। इस मौके पर नवयुवक मंडल के सदस्य शुभम,रजत, सुरजीत, अमित, सचिन, अक्षित, आदर्श, अनुज,रौनक, राकेश, राहुल सहित अन्य सदस्यों ने पौधरोपण कार्यक्रम में भाग लिया।

संस्कृत विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए अकादमी की टीम ने कियां भूमि का निरीक्षण

प्रदेश में बस का सफर महंगा