in

नालागढ़ ब्लॉक मे लगी 2251 लोगों को वैक्सीन

हिमवंती मीडिया/एस गौतम   
बेशक हिमाचल ने दूसरी खुराक के 100 प्रतिशत  लक्ष्य को पूरा कर लिया है लेकिन अभी भी कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हे वेकसीन लगाई जानी शेष है । इसलिए स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयास कर रहा है कि सभी पात्र लोगों को वेकसीन लग जाए । नालागढ़ ब्लॉक मे 236  लोगों को पहली खुराक लगी । यह जानकारी देते हुए नालागढ़ के खंड चिकित्सा अधिकारी अजय पाठक ने बताया कि  नालागढ़ ब्लॉक  में वीरवार को कुल 19 केंद्रों पर 2251   लोगों को वैक्सीन लगी जिसमें 18 -44 आयु बर्ग में 2004,  45-59 आयु  वर्ग मे 209 तथा 60  से ऊपर 38   लोगों  को वेक्सीन लगी।  सबसे अधिक   वैक्सीन बद्दी  अस्पताल की मोबाईल वैन में  लगी । इसे  मिलाकर आज तक ब्लॉक में वेक्सीन की कुल 609728  डोज लग चुकी है जिसमे से 18 से 45 आयु वर्ग को 420220   डोज लगाई जा चुकी  है।  आज 236  को पहली डोज तथा  2015  लोगों को दूसरी डोज लगी।  ब्लॉक में 281305  लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है।
चिकित्सा खंड नालागढ़ के अंतर्गत 10  दिसंबर को 16  स्थानों पर कोविड टीकाकरण किया जाएगा। यह जानकारी खंड चिकित्सा अधिकारी नालागढ़ डॉ अजय पाठक ने दी है। डॉ पाठक ने बताया कि 10 दिसंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नालागढ़-1, समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नालागढ़ (एमसीएच स्पेशल पीडब्ल्यू आई,) उप स्वास्थ्य केंद्र मैथल , उप स्वास्थ्य केंद्र वैद का जोहड़ ,  उप स्वास्थ्य केंद्र  रजवाईं , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  दभोटा ,उप स्वास्थ्य केंद्र कंगनवाल , नागरिक चिकित्सालय बद्दी,  कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल काठा , न्यू टाऊन हाल  बद्दी, उप स्वास्थ्य केंद्रगुल्लरवाला ( दखनुमाजरा)  , उप स्वास्थ्य केंद्र ऊखू (जयनगर ) , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दिग्गल,  समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामशहर ,उपस्वास्थ्य केंद्र जुखाड़ी और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुल्लरवाला  मे कोविड-19 टीकाकरण किया जाएगा। खंड चिकित्सा अधिकारी नालागढ़ डॉ अजय पाठक ने इलाका निवासियों से इन टीकाकरण केंद्रों का लाभ उठाकर ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण करवाने की अपील की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर मंडी जिला प्रशासन ने कसी कमर, तैयारियों को लेकर विभागीय कमेटियां गठित

स्वाभिमान पार्टी प्रदेश की जनता की ज्वलंत समस्याओं को लेकर 11 को करेगी धरना प्रदर्शन