in

नालागढ़ ब्लॉक मे 14 केन्द्रों पर लगी 1235 लोगों को वैक्सीन

हिमवंती मीडिया/एस गौतम
अब वेक्सीन की रफ्तार धीरे धीरे काम हो रही है लेकिन फिर  स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयास कर रहा है कि सभी पात्र लोगों को वेकसीन लग जाए । नालागढ़ ब्लॉक मे 193 लोगों को पहली खुराक लगी । यह जानकारी देते हुए नालागढ़ के खंड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में तैनात सुपरवाइजर देशराज ने बताया कि  नालागढ़ ब्लॉक  में  मंगलवार को कुल  14 केंद्रों पर 1235  लोगों को वैक्सीन लगी जिसमें 18 -44 आयु बर्ग में  1036,  45-59 आयु  वर्ग मे 153 तथा 60  से ऊपर 46  लोगों  को वेक्सीन लगी।  सबसे अधिक 243  वैक्सीन बद्दी  अस्पताल  में  लगी । इसे  मिलाकर आज तक ब्लॉक में वेक्सीन की कुल 615513 डोज लग चुकी है, जिसमे से 18 से 45 आयु वर्ग को 425105 डोज लगाई जा चुकी  है।  आज 193 को पहली डोज तथा  1042  लोगों को दूसरी डोज लगी।
ब्लॉक में 286289 लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। चिकित्सा खंड नालागढ़ के अंतर्गत 15 दिसंबर को 11 स्थानों पर कोविड टीकाकरण किया जाएगा। बताया कि 15 दिसंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नालागढ़-1, समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नालागढ़ (एमसीएच स्पेशल पीडब्ल्यू आई,) उप स्वास्थ्य केंद्र दत्तोवाल, उप स्वास्थ्य केंद्र रेडू, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद  दभोटा, उप स्वास्थ्य केंद्र  पल्ली, उप स्वास्थ्य केंद्र कुण्डलु, उप स्वास्थ्य केंद्र बैहली, नागरिक चिकित्सालय बद्दी, न्यू टाऊन हाल  बद्दी व बद्दी अस्पताल की मोबाइल वैन  मे कोविड-19 टीकाकरण किया जाएगा। खंड चिकित्सा अधिकारी नालागढ़ डॉ अजय पाठक ने इलाका निवासियों से इन टीकाकरण केंद्रों का लाभ उठाकर ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण करवाने की अपील की है।

मंडी में और धारदार होगा पोषण अभियान, मॉनिटरिंग को कमेटियां गठित

सिरमौर पुलिस द्वारा 1200 छात्राओं को दी गई UAC की ट्रेनिंग