in

नाहन में आगामी पंचायत चुनाव के लिए किया गया द्वितीय पूर्वाभ्यास

 

नाहन(लो.स.वि.):– जिला सिरमौर में पंचायती राज सस्थाओं के चुनाव के मध्यनजर विकास खण्ड नाहन के अर्न्तगत आने वाली पंचायतों में मतदान प्रकिया से संबधित द्वितीय पूर्वाभ्यास एसएफडीए हॉल में किया गया। जिसमें रिटरनिंग अधिकारी एवं एसडीएम नाहन रजनेश कुमार ने पीठासीन अधिकारियों व मतदान अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को पूर्ण सजगकता पारदर्शिता एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न करवाएं। उन्हानें रिहर्सल में सभी पोलिंग पाटियों को मतदान से संबधित समूचित प्रकिया के बारे में विस्तृृृत जानकारी प्रदान की। उन्हानें पूर्वाभ्यास के दौरान सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को चुनाव के दौरान आबंटित डयूटी के बारे में प्रोजेक्टर के माध्यम से जानकारी दी।
 

 उन्होंने पूर्वाभ्यास के दौरान पोलिग स्टेशन को स्थापित करने, निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाने, मतदान पेटियो की सीलिग, पोलिग एजेन्टों  की नियुक्ति करना, चुनाव के दौरान दिव्यागजनों को मतदान कराने की प्रक्रिया, कोरोना संक्रमितों को मतदान करवाने की प्रक्रिया बारे, मतपत्रो का लेखा तैयार करने व मतदान के उपरान्त मतगणना करते समय अपनाए जाने वाली विभिन्न सावधानियों के बारे में अधिकारियों को जानकारी दी।  इस अवसर पर विकास खण्ड अधिकारी अनूप शर्मा व पंचायत निरीक्षक मदन लाल शर्मा सहित 108 पीठासीन अधिकारी व 324 पोलिंग अधिकारी भी उपस्थित रहें।

विकास खण्ड संगडाह के 6 मतदान केन्द्र संवेदनशील घोषित

क्षेत्रीय अस्पताल मंडी में खुला निरोग केंद्र