in

विकास खण्ड संगडाह के 6 मतदान केन्द्र संवेदनशील घोषित

 

नाहन(लो.स.वि.):- जिला सिरमौर में पंचायती राज चुनाव की प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर डॉ0आर0के0परूथी ने मतदान केन्द्रों की सूची जारी की। जिसमे विकास खण्ड नाहन में 40 मतदान केन्द्र को संवेदनशील जबकि 22 मतदान केन्द्र को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है।
 

उन्होंने विकास खण्ड नाहन के संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों की सूची जारी करते हुए बताया कि ग्राम पंचायत चाकली में रा0व0मा0पाठशाला निहोग, चाकली व रा0प्रा0पाठशाला भौग को संवेदनशील घोषित किया गया है। ग्राम पंचायत सुरला में रा0प्रा0पाठशाला तारापुरचासी संवेदनशील जबकि रा0व0मा0पाठशाला सुरला को अति संवेदनशील घोषित किया है, ग्राम पंचायत बिक्रमबाग में रा0व0मा0पाठशाला बिक्रमगबाग को अति संवेदनशील घोषित किया गया है।

ग्राम पंचायत आम्बवाला सैनवाला में रा0प्रा0पाठशाला बोगरिया, आम्बवाला को संवेदनशील, ग्राम पंचायत क्यारी में रा0प्रा0पाठशाला झाझड, रा0प्रा0पाठशाला बोरली कमरा नम्बर 2 को संवेदनशील जबकि कमरा नम्बर 1 को अति संवेदनशील घोषित किया गया है। ग्राम पंचायत त्रिलोकपुर में रा0व0मा0पाठशाला त्रिलोकपुर व रा0प्रा0पाठशाला मीरपुर कोटला अतिसंवेदनशील है। ग्राम पंचायत कोटला मोलर के रा0प्रा0पाठशाला बाना कोटी को संवेदनशील घोषित किया गया है।

 इसी तरह कालाआम्ब में पांच  मतदान केन्द्र अतिसंवेदनशील है जिसमें रा0प्रा0पाठशाला मोगिनंद,रा0व0मा0पाठशाला मोगिनंद, रा0प्रा0पाठशाला सुकेती, कालाआम्ब,  रा0उ0पाठशाला कालाआम्ब शामिल है। इसी तरह ग्राम पंचायत कौलावालाभूड में रा0व0मा0पा0पाठशाला कौलावालाभूड व रा0प्रा0पाठशाला ड़ागवाला अतिसंवेदनशील घोषित किया है। ग्राम पंचायत बर्मा पापड़ी में रा0प्रा0पाठशाला जगलाभूड, रा0प्रा0पाठशाला कन्डईवाला, बर्मा पापड़ी को संवेदनशील, ग्राम पंचायत पालियो में रा0प्रा0पाठशाला भोगपूर सिम्बलवाला, रा0प्रा0पाठशाला पालियों, अन्धेरी को अतिसंवेदनशील, ग्राम पंचायत सलानी कटोला में  रा0प्रा0पाठशाला महोलिया कटोला को संवेदनशील, ग्राम पंचायत बनेठी में रा0व0मा0पाठशाला बनेठी, रा0प्रा0पाठशाला कटोरड, शिल्ली को संवेदनशील घोषित किया गया है। ग्राम पंचायत पनार में रा0प्रा0पाठशाला पनार व पंचायत घर पनार को संवेदनशील घोषित किया गया है।
     

इसी तरह ग्राम पंचायत नेहरस्वार में 2 मतदान केन्द्र संवेदनशील है जिसमें रा0प्रा0पाठशाला चलाना व पंचायत घर नेहरस्वार शामिल है। ग्राम पंचायत ददाहु में 3 मतदान केन्द्र अतिसंवेदनशील घोषित है, जिसमें राजकीय प्राथमिक पाठशाला चूली, रा0व0मा0पाठशाला ददाहू  का कमरा नम्बर 1 व 3 शामिल है। ग्राम पंचायत पराड़ा में रा0मा0पाठशाला पन्याली संवेदनशील घोषित है, ग्राम पंचायत रामाधौण में 2 संवेदनशील मतदान केन्द्र है, जिसमे रा0व0मा0पाठशाला रामा व धौण के कमरा नम्बर 1 शामिल है। ग्राम पंचायत मातर में रा0प्रा0पाठशाला नलका व संभालका संवेदनशील है। ग्राम पंचायत महीपुर में रा0उ0पा0पाठशाला महीपुर, रा0व0मा0पा0 बेचड का बाग, रा0प्रा0पाठशाला के कमरा नम्बर 1 व 2 को संवेदनशील घोषित किया गया है। ग्राम पंचायत कमलाड़ में रा0प्रा0पाठशाला कशेलग को अति सवेंदनशील घोषित किया गया है। ग्राम पंचायत कटाह शीतला में 2 मतदान केन्द्र अतिसवेंदनशील है जिसमें पंचायत घर कटाह शीतला व रा0प्रा0पाठशाला शिरू माईला शामिल है।
    

इसी तरह ग्राम पंचायत देवनी में रा0प्रा0पाठशाला लाल पीपल संवेदनशील है। ग्राम पंचायत बगड़ में राजकीय माध्यमिक पाठशाला दीद बगड़ संवेदनशील जबकि ग्राम पंचायत पंजाहल में रा0मा0पा0 शेर बडोल को अति संवेदनशील घोषित किया गया है। ग्राम पंचायत धगेडा में रा0प्रा0पाठशाला बालका बराटल व धगेड़ा कमरा नम्बर 1 को संवेदनशील घोषित किया गया है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत नाहन में रा0प्रा0पाठशाला खजुरना व जाबल का बाग कमरा नम्बर 1, ग्राम पंचायत नावणी में रा0व0मा0पा0 जमटा कमरा नम्बर 1, ग्राम पंचायत सैन की सैर में रा0प्रा0पाठशाला चबाहा कमरा नम्बर 1 को संवेदनशील घोषित किया गया है।
 

 इसी प्रकार विकास खण्ड संगडाह में 6 मतदान केन्द्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है, जिसमें ग्राम पंचायत शिवपूर के रा0प्रा0पा0शिवपूर में कमरा नम्बर 1,2, 3 व ग्राम पंचायत लाना पालर के पंचायत घर लाना पालर में कमरा नम्बर 1, 2,3 को संवेनदशील घोषित किया गया है।

दाताराम के पक्ष में उतरे ट्रांसपोर्टर तथा पातलियों पंचायत के प्रबुद्ध लोग

नाहन में आगामी पंचायत चुनाव के लिए किया गया द्वितीय पूर्वाभ्यास