in

नैतिकता के आधार पर सीएम जयराम ठाकुर और सुरेश कश्यप दें त्यागपत्र – अनिरूद्ध

हिमवंती मीडिया/शिमला

उप चुनाव में कांग्रेस को मिली प्रचंड जीत को कसुपटी निर्वाचन क्षेत्र के विधायक एवं एआईसीसी सचिव  अनिरूद्ध सिंह, कांग्रेस मंडल अध्यक्ष  रामकृष्ण शांडिल, पूर्व मंडल अध्यक्ष अतर सिंह ठाकुर, बलदेव पुरी  सहित अनेक कांग्रेस पदाधिकारियों ने ऐतिहासिक करार दिया है। इन्होने विजेता कांग्रेस प्रत्याशियों को अपनी शुभकामनाएं दी है । संयुक्त बयान में विधायक अनिरूद्ध सिंह ने कहा कि उप चुनाव में भाजपा का मिली करारी हार के चलते  मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप  को नैतिकता के आधार पर अपने  पद से त्यागपत्र देना चाहिए । केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकारें होने के बावजूद भी उप चुनाव में भाजपा एक सीट भी नहीं ले सकी जोकि भाजपा के लिए शर्म की बात है।

उन्होने कहा कि भाजपा सरकार की दमनकारी नीतियों के चलते जनता ने भाजपा को आईना दिखा दिया हैं। बेलगाम मंहगाई के कारण गरीब आदमी का जीना दूभर हो गया है और मुख्यमंत्री बोल रहे कि मंहगाई कांग्रेस की देन हैं। कांग्रेस विधायक  ने कहा कि केंद्र में नरेन्द्र मोदी की बीते सात वर्षों से सरकार है और प्रदेश में भी भाजपा सरकार चार वर्ष पूरे होने लगे हैं फिर भी कांग्रेस को कोस रहे हैं । प्रदेश में विकास के बड़े बड़े दावा करने वाली  डबल ईंजन की भाजपा सरकारें  हर मोर्चे पर विफल रही हैं । रामकृष्ण शांडिल और  अतर सिंह ठाकुर  ने कहा कि मोदी का जादू अब खत्म हो गया है । उन्होने कहा कि भाजपा सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है और  वर्ष 2022 के दौरान प्रदेश में भारी बहुमत से कांग्रेस सरकार बनाएगी ।

ड्राईविंग टैस्ट 9 व 23 नवम्बर को

दिवाली का त्यौहार महिलाओं के लिए आमदनी का है एक अच्छा अवसर