in

दिवाली का त्यौहार महिलाओं के लिए आमदनी का है एक अच्छा अवसर

हिमवंती मीडिया/पावंटा साहिब 

दिवाली का त्यौहार महिलाओं के लिए आमदनी का एक अच्छा अवसर है। महंगाई के इस दौर में पांवटा में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा हस्तनिर्मित वस्तुएं बेची जा रही हैं जोकि इन दिनों आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

बता दें कि पांवटा साहिब में हिमाचल प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह मानपुर की महिलाओं द्वारा मुख्य बाजार में हाथ से बने हुए सामान की दुकानें लगाई गई हैं और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा लगभग 1 सप्ताह तक बाजार में यह दुकानें लगाई जाएगी। अभी तक कि यदि बात की जाए तो प्रतिदिन सैकड़ों ग्राहक दुकान पर आकर सामान खरीद रहे हैं।

आजीविका मिशन के तहत विकासखंड पावंटा की कई पंचायतों की महिलाओं द्वारा स्वयं निर्मित उत्पादों को बेचा जा रहा है, जिसमें पंचायत की लगभग सभी महिलाएं बढ़-चढ़कर भाग ले रही हैं। यह दुकाने सुबह से शाम बाजार में लगाई जाती हैं।

नैतिकता के आधार पर सीएम जयराम ठाकुर और सुरेश कश्यप दें त्यागपत्र – अनिरूद्ध

पेंशनर्स वैल्फेयर एसोसिएशन पाँवटा इकाई की मासिक बैठक डॉ. विपन कालिया की अध्यक्षता में हुई सम्पन्न