in

पहले दिन 271 स्वास्थ्य कर्मियों को लगी वैक्सीन – उपायुक्त

 

धर्मशाला(लो.स.वि.):- उपायुक्त राकेश प्रजापति ने बताया कि कांगड़ा ज़िला के टांडा, पालमपुर, शाहपुर और ज्वालामुखी में कोविड-19 टीकाकरण अभियान के प्रथम चरण का शुभारंभ किया गया जिसमें 271 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया गया। उन्होंने बताया कि टांडा मेडिकल कॉलेज में पहला टीका स्वास्थ्य कर्मचारी अंजु वालिया और दूसरा टीका प्रिंसिपल  भानु अवस्थी को लगाया गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान किसी भी अस्पताल में कोई भी समस्या एवं विपरीत घटना सामने नहीं आई। उन्होंने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण अभियान का प्रथम चरण 2 फरवरी, 2021 को सम्पन्न होगा जिसमें कांगड़ा जिला के 7800 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा।

  उपायुक्त ने बताया कि 18 जनवरी को भवारना ब्लॉक के भवारना में, डाडासीबा के डाडासीबा में, फतेहपुर के रैहन में, गंगथ के नूरपुर में, गोपालपुर के बनूरी में, ज्वालामुखी के देहरा में, महाकाल के बैजनाथ में, नगरोटा-बगवां के नगरोटा, शाहपुर के धर्मशाला, त्यारा के कांगड़ा तथा टांडा में कोविड-19 टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 19 जनवरी और 21 जनवरी को डॉ. राजेन्द्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में टीकाकरण किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को कोविड-19 टीकाकरण भवारना ब्लॉक के धीरा में, डाडासीबा के पीरसलूही में, गंगथ के गंगथ में, गोपालपुर के गोपालपुर में, इंदौरा के इंदौरा में, ज्वालामुखी के हरीपुर में, महाकाल के बीड़ में, नगरोटा-बगवां के चामुण्डा में, नगरोटा सूरियां के ज्वाली में, शाहपुर के लपियाणा, थुरल के थुरल में, त्यारा के टीहरा में तथा टांडा में किया जाएगा। इसी प्रकार 23 जनवरी को भवारना ब्लॉक के ख्यारा में, डाडासीबा के रक्कड़ में, फतेहपुर के फतेहपुर में, गंगथ के नूरपुर में, गोपालपुर के पालमपुर में, इंदौरा के इंदौरा में, ज्वालामुखी के  दरकाटा में, महाकाल के पपरोला में, नगरोटा-बगवां के बरोह में, नगरोटा सूरियां के नगरोटा सूरियां में, शाहपुर के धर्मशाला, थुरल के जयसिंहपुर में और त्यारा के दाड़ी में टीकाकरण किया जाएगा

उन्होंने बताया कि 28 जनवरी को टीकाकरण भवारना ब्लॉक के सुलह में, डाडासीबा के कस्बा कोटला में, फतेहपुर के रे में, गंगथ के गंगथ में, गोपालपुर के पालमपुर में, इंदौरा के इंदौरा में, ज्वालामुखी के खुडियां में, महाकाल के चढियार में, नगरोटा-बगवां के नगरोटा में, नगरोटा सूरियां के कोटला में, शाहपुर के शाहपुर, थुरल के लम्बागांव में, त्यारा के तकीपुर में तथा डॉ. राजेन्द्र प्रसाद मैडिकल कॉलेज टांडा के टांडा में और 29 जनवरी को डॉ. राजेन्द्र प्रसाद मैडिकल कॉलेज टांडा में किया जाएगा

उपायुक्त ने बताया कि 30 जनवरी को कोविड-19 टीकाकरण डाडासीबा के बाड़ी में, फतेहपुर के रेहन में, गंगथ के गंगथ में, गोपालपुर के पंचरूखी में, इंदौरा के पराल में, ज्वालामुखी के मझीण में, महाकाल के महाकाल में, नगरोटा सूरियां के ज्वाली में, त्यारा के लंज में तथा डॉ. राजेन्द्र प्रसाद मैडिकल कॉलेज टांडा के टांडा में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एक फरवरी को डॉ. राजेन्द्र प्रसाद मैडिकल कॉलेज टांडा में टीकाकरण किया जाएगा

उपायुक्त ने बताया कि 2 फरवरी को टीकाकरण डाडासीबा के परागपुर में, गंगथ के खैरियां में, इंदौरा के हगवाल में, ज्वालामुखी के ज्वालामुखी में, महाकाल के चढियार में, नगरोटा-बगवां के नगरोटा में, नगरोटा सूरियां के कोटला में, शाहपुर के चड़ी में तथा डॉ. राजेन्द्र प्रसाद मैडिकल कॉलेज टांडा के टांडा में किया जाएगा इससे पहले उपायुक्त राकेश प्रजापति ने मेडिकल कॉलेज टांडा में निर्माणाधीन कोविड अस्पताल का भी निरीक्षण किया तथा निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन कोविड से निपटने के लिए पूरी तरह से सजग है तथा लोगों को भी नियमित तौर पर कोविड-19 से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है।

स्वास्थ्य कर्मियों का विश्वास बढ़ाने को सीएमओ मंडी ने खुद लगवाई कोरोना वैक्सीन

विद्युत बोर्ड ने बिजली बिलों के डिफाल्टर उपभोक्ताओं पर कार्यवाही की शुरू