in

विद्युत बोर्ड ने बिजली बिलों के डिफाल्टर उपभोक्ताओं पर कार्यवाही की शुरू

बीबीएन(कविता गौत्तम):-  विद्युत बोर्ड ने बिजली बिलों के डिफाल्टर उपभोक्ताओं पर कार्यवाही की तैयारी शुरु कर दी है। बोर्ड द्वारा ऐसे उपभोक्ताओं की लिस्ट जारी करके उन्हें नोटिस थमाए जा रहे हैं। नोटिस के बावजूद बिल जमा नहीं किए गए तो विभाग उनके कनेक्शन काट देगा, जिससे उपभोक्ताओं को अतिरिक्त फीस भरनी होगी। विद्युत उपमंडल बीबीएन के तहत यह उपभोक्ता नालागढ़ शहर सहित राजपुरा व मंझौली के शामिल हैं, जिनसे बोर्ड ने 65 लाख 76 हजार 217 रुपए की राशि वसूलनी है, जिसके तहत 1937 उपभोक्ताओं को नोटिस जारी कर दिए गए है। जानकारी के अनुसार विद्युत बोर्ड नालागढ़ ने बिजली बिलों के रूप में उपभोक्ताओं से अपनी बकाया राशि वसूलने के लिए बोर्ड ने कड़ा रवैया अपना लिया है और ऐसे उपभोक्ताओं की लिस्ट जारी करके उन्हें नोटिस थमाए जा रहे हैं। इन उपभोक्ताओं से विद्युत बोर्ड ने 1000 से 50,000 रुपए के बिलों की अदायगी लेनी है, इसलिए अब विभाग पहले नोटिस और फिर इनके कनेक्शन काटेगा, जिससे इन उपभोक्ताओं को जहां अंधेरे में रहने को बाध्य होना पड़ेगा। 
वहीं अब इन्हें रि-कनेक्शन फीस भी अदा करनी पड़ेगी और तब जाकर बिजली कनेक्शन दोबारा लगेगा। नालागढ़ शहर सहित राजपुरा व मंझौली में करीब दस हजार घरेलू उपभोक्ता है, जिनमें से 1254 उपभोक्ताओं की सूची जारी की गई है। विद्युत बोर्ड नालागढ़ के एसडीओ रणजीत ने कहा कि विभाग ने बिजली बिल की 65 लाख 76 हजार 217 रुपए की बकाया राशि को वसूलने के लिए 1937 उपभोक्ताओं को बिल जमा करवाने के नोटिस जारी कर दिए है और नोटिस के बावजूद यदि बिल जमा नहीं होता है तो उस संबंधित उपभोक्ता का बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा।

पहले दिन 271 स्वास्थ्य कर्मियों को लगी वैक्सीन – उपायुक्त

प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग करने पर 5 दुकानदारों के हुए चालान