in

पांजीराम मन्दिर का हुआ उद्घाटन

 

पांवटा(रमौल):- गिरीपार के ग्राम जामना-मोराड़़ नामक स्थान पर निर्मित पांजीराम स्मृति शिव मन्दिर का मस्तभोज के नम्बरदार एंव काण्डों च्योग के प्रधान माया राम चौहान ने विधिवत उद्घाटन कर लोगो के लिए खोल दिया है।

इस मन्दिर में कोई जाति-पाति का भेदभाव नही है। हर कोई स्वेच्छा और श्रद्धा के साथ ईश्वर के चरणों में शीश झुका सकता है। यह जानकारी देते हुए स्थानीय निवासी पवन बक्शी ने आगे कहा कि लगभग दस वर्ष पूर्व ग्रामवासी धुड़ु राम ने एक भूखंड निशुल्क भेंट किया गया था, जिसमें शिव मंदिर का निर्माण तथा माईड योग प्राण ध्यान केन्द्र स्थापित किए गए। मंदिर की विशेषता यह है कि इसमें प्रवेश हेतु जाति पाति व वर्ग विशेष पर कोई प्रतिबंध नहीं है।

उधर माईड योग प्राण ध्यान केन्द्र में ध्यान विद्या के अतिरिक्त मानसिक तनाव से ग्रस्त लोगों का बिना किसी दवा के काउंसलिंग के माध्यम से निशुल्क उपचार किया जाता है। इस अवसर पर सतपाल सिंह, प्रताप सिंह, नित्या नंद शर्मा, गुडडी, रिंकु ठाकुर, राजू, सुरेश कुमार, मुकेश कुमार आदि उपस्थित थे।

भृगुधाम जामना द्वारा विद्यार्थियों को निशुल्क भेंट किए मास्क

तीन दिन बाद मिला नदी में बहे व्यक्ति का शव