in

पांवटा शहर में महंगाई के मुद्दों को लेकर सड़कों पर उतरी यूथ कांग्रेस ने रैली निकालकर खूब की नारेबाजी

पांवटा(प्रेवि):- महंगाई के मुद्दों को लेकर सड़कों पर उतरी यूथ कांग्रेस ने पांवटा शहर में रैली निकालकर खूब नारेबाजी की। विश्राम गृह पांवटा से शुरू रैली के दौरान नगर परिषद पांवटा मे स्क्रैप बिक्री का मामला भी खूब गुंजा। मिनी सचिवालय पांवटा में रैली को सम्बोधित करते हुए यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्य्क्ष मनीष ठाकुर ने बताया कि देश व प्रदेश में  महगाई चरम सीमा पर है। लोग महंगाई के कारण त्राहिमाम हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्लैक मनी को वापिस लेकर हर एक के खाते में 15-15 लाख डालने वाले थे, लेकिन गृहणियों को महगाई के कारण घर चलाना मुश्किल हो गया है।

देश व प्रदेश में रसोई गैस सिलिंडर, पेट्रोल, डीजल आदि के दाम आसमान छू रहे हैं। रैली के उपरांत एसडीएम पांवटा के माध्यम से एक ज्ञापन राष्ट्रपति को भेजा गया। इस दौरान यूथ कांग्रेस के कई युवा शामिल थे। इस दौरान इंतज़ार अली पूर्व प्रदेश महासचिव,नरेंद्र परमार प्रदेश प्रवक्ता युवा कांग्रेस, प्रेम डोगरा जिला प्रभारी युवा कांग्रेस सिरमौर, वीरेंद्र कुमार जालता, प्रदीप कुमार अध्यक्ष पावँटा साहिब, अत्तर कपूर, अरविंद सिंह, परविंदर सिंह बिट्टू, आसिफ,तारीफ अली, मोहित सैनी, रजत भारद्वाज, मुशर्रफ हाशमी, राजेन्द्र, विपुल शर्मा NSUI जिला अध्यक्ष, अंकुर, शाहनवाज, सिद्धार्थ, वीरेंद्र कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे।

नाबालिक लापता लड़की के मुजरिमो को बचाने की कोशिश कर रही पुलिस, नहीं मिल रहा माता -पिता को इन्साफ ,

सड़क पर लगे डिवाइडर को बेचने के मामले मे हो उचित कार्यवाही : आरटीआई कार्यकर्ता चतर सिंह चौधरी