in

सड़क पर लगे डिवाइडर को बेचने के मामले मे हो उचित कार्यवाही : आरटीआई कार्यकर्ता चतर सिंह चौधरी

पांवटा(प्रेवि):- पांवटा साहिब में वाईपॉइंट से लेकर बद्रीपुर चौक तक सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सन फार्मा द्वारा 55 लाख रुपए के डिवाइडर स्थानीय प्रशासन को सीआरआर के माध्यम से दान में दिए गए थे। बता दें कि नगर परिषद पांवटा साहिब लाखों के स्क्रैप की बिक्री को लेकर सवालिया घेरे में आ गई है। मामला नेशनल हाइवे से हटाए गए लाखों के डिवाइडर का है। जिसे आनन -फानन में बेचे जाने के बाद सवाल उठने शुरू हो गए हैं।

पिछली सरकार के कार्यकाल में नेशनल हाइवे पर बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए तत्कालीन विधायक चौधरी किरनेश जंग की अगुवाई मे बद्रीपुर से लेकर वाईपॉइंट तक सड़क के बीचों-बीच ठोस लोहे के डिवाइडर लगवाए गए थे। हालांकि बजट के आभाव में चौधरी किरनेश जंग के आग्रह पर दवा निर्माता कंपनी सन फार्मा के सौजन्य से इसकी लागत 55 लाख रुपए का भुगतान किया गया था। जबकि 18 लाख के भुगतान नगर परिषद की ओर से किया गया था। नगर परिषद द्वारा सड़क पर लगे डिवाइडर को बेचने का मामला उजागर हो रहा है, जिसकी शिकायत आर टीआई कार्यकर्ता चतर सिंह चौधरी ने उपयुक्त सिरमौर डॉ आर के परुथी को शिकायत पत्र भेज कर की है। देखना यह है कि इस मामले की उचित कार्यवाही होती है  या नहीं।

पांवटा शहर में महंगाई के मुद्दों को लेकर सड़कों पर उतरी यूथ कांग्रेस ने रैली निकालकर खूब की नारेबाजी

जगत प्रकाश नड्डा ने अपने पैतृक गांव विजयपुर जाकर अपने बीमार पिता का जाना हालचाल