in

पावंटा नगर पालिका की वोटर सूची में भारी गड़बड़झाला

 

पावंटा(ब्यूरो):- नगरपालिका के चुनाव सर पर आ गए हैं, लेकिन जो नई वोटर सूची सामने आ रही है, उसमें भारी गड़बड़झाला दिखाई दे रहा है वार्ड नंबर 6 में तो  भारी फर्जी वोट बनाए गए हैं, यही नहीं 1-1 पते पर 40- 40 वोट बनाये गए है।

एक जागरूक मतदाता ने तो सारा ब्यौरा इकट्ठा किया हुआ है। यही नहीं कई महत्वपूर्ण लोगों के वोट काट दिए गए हैं वार्ड नंबर 5 में बरसों बरस से जो मतदाता अपना वोट देते आए उन पति-पत्नी का ही नाम साफ कर दिया गया लेकिन भारी विरोध के बावजूद चुपचाप नाम जोड़ भी लिया गया। अब किसने यह नाम काटा और किसने जोड़ा यह जांच का विषय है, जबकि इसके विपरीत अनेकों जाली वोटर इस वार्ड में बनाए गए है।

सुनियोजित तरीके से ही सही वोट काटे गए हैं और फर्जी वोट बनाए गए हैं। इसकी जांच होनी आवश्यक है। कुछ लोग इसे सत्ता से जुड़े लोगों की कारनामा भी बता रहे हैं।

वार्ड नंबर 6 शिक्षित, ईमानदार प्रत्याशी रविंद्र पाल सिंह को वोट दें पूर्व पार्षद संदीप बत्रा का है कहना

ऊर्जा मंत्री ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 1.15 करोड़ के लागत से बनने वाले विज्ञान प्रयोगशाला भवन को बनाने हेतु रखी नीव