in

पीपल मेले के लिए स्प्रिंग क्वीन 2024 की तैयारियां शुरू

हिमवंती मिडिया/कुल्लू(रमेश कँवर)
पीपल मेले में पिछले काफी सालों से स्प्रिंग क्वीन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता  है जिसकी शुरुआत इस आयोजन के फाउंडर व पूर्व में नगर परिषद अध्यक्षा बिमला महंत ने शुरू की थी। पूरे हिमाचल में यह पहला ऐसा इवेंट है जिसमे भाग लेने वाली प्रतिभागियों से किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया जाता है फाउंडर मेंबर बिमला महंत ने एक नेक सोच के साथ इस प्रतियोगिता का आयोजन किया था ताकि उन प्रतिभाओं को भी अपना हुनर दिखाने का मौका मिल सके जो बारी भरकम शुल्क के कारण इस तरह के प्रतियोगिता में हिस्सा लेने से वंचित रह जाती हैं , इसी दर्द को महसूस कर बिमला महंत ने जिला कुल्लु में होने वाले पीपल मेले के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया था जो आज भी युवतियों को अपना हुनर दिखाने का एक सुनहरा अवसर प्रदान कर रहा है और युवतियां इस मे बढ़चढ़ कर भाग ले रही हैं।
आयोजन समिति के सदस्य अमीना महंत राजगौर व ग्रूमर शायना ने बताया कि इस साल 40 एप्लिकेशन इनको प्राप्त हुए थे जिसमें 20 युवतियों को ऑडिशन के लिए चुना गया था और ऑडिशन में से अब 15 प्रतिभागी 28 अप्रैल से 30 अप्रैल तक अपने हुनर का जलवा लाल चंद प्रार्थी कलाकेंद्र में दिखाएंगी और 30 अप्रैल की सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बाद स्प्रिंग क्वीन 2024 का चयन होगा और तीन विजेताओं को ताज पहनाया जाएगा जिसके लिए इन प्रतिभागियों से खूब मेहनत करवाया जा रहा है ताकि यह सब अपना बेहतरीन प्रदर्शन दे सके । नगर परिषद के नए कार्यकारी अधिकारी अनुभव शर्मा  ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी है ।

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से की भेंट

भाजपा अब झूठे वादे कर के जनता को कर रहे भ्रमित :- राजीव किमटा