in

पी. टी. ए. शिक्षक संघ  इकाई जिला सिरमौर ने किया मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार प्रकट

राजगढ़ (पवन तोमर)-  पी. टी. ए. शिक्षक संघ  इकाई जिला सिरमौर ने हिमाचल प्रदेश के लगभग 6500 पी.टी.ए.शिक्षकों के नियमितीकरण के लिए, मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश जयराम ठाकुर, शिक्षा मंत्री  गोविन्द ठाकुर व समस्त मंत्रिमंडल का आभार प्रकट  किया।
पी. टी. ए. शिक्षक संघ प्रदेश अध्यक्ष हरीश ठाकुर , उपाध्यक्ष अमित मुखिया , कपिल बरसांटा ,सोहन सिगटा , प्रताप फौजी आदि समस्त टीम के अथक प्रयासों से ही 6500 शिक्षको का नियमितीकरण लगभग 14 सालों बाद संभव हो सका । हिमाचल प्रदेश के दूरदराज इलाकों में स्थित विभिन्न स्कूलों में पी टी ए शिक्षको ने अपनी सेवाएं दे कर शिक्षा के क्षेत्र में रचनात्मक  काम किया है और भविष्य में भी अपना शत् प्रतिशत  देंगे । जिला  सिरमौर में विभिन्न  विषयों के सैकड़ों अध्यापक नियमित हुए है।  
 जिला सिरमौर  नियमित पी. टी. ए. शिक्षक संघ के अध्यक्ष  संजय ठाकुर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष  बस्ती राम सिंगटा, महासचिव धनवीर, संदीप कंवर,रामेशवरी, ज्ञान स्वरूप, कृष्ण निटा, मीम सिंह राणा, कश्मीर ठाकुर,अनिल, शेर सिंह आदि कार्यकारिणी सहित नियमित हुए सभी पी. टी. ए. शिक्षकों ने सरकार द्वारा लिए गए इस ऐतिहासिक निर्णय की सराहना करते हुए धन्यवाद प्रकट किया है।

रविवार को सुबह 9:00 बजे से 6:00 बजे तक बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

न्यू सिलेक्शन मेथड के फैसले पर रोक लगाने से सरकार की नीयत का खोट आया सामने : अभिषेक