in

पुलिस अधीक्षक ने समाजसेवी विनीता ठाकुर के परिजनों से की भेंट तथा पीड़िता के परिवारजनों को दी सांत्वना

 

नाहन(प्रे.वि.):- खुशहाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक, जिला सिरमौर, पुलिस थाना शिलाई के दो दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने समाजसेवी विनीता ठाकुर के परिजनों से भेंट की तथा पीड़िता के परिवारजनों को सांत्वना दी तथा साथ ही साथ उन्हे यह भी भरोसा दिलाया की दोषी के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी और दोषी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने पुलिस थाना शिलाई, पुलिस चौकी रोनहाट, मिनस तथा खोदरी माजरी अंतरराजीय सीमा क्षेत्र का निरीक्षण भी किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक पुलिस जवानों से भी मिले उनकी समस्याओं को  भी सुना तथा जवानों की हौसला अफजाई की तथा साथ ही साथ जवानों को निर्देशित भी किया कि वे अपनी निजी सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा ईमानदारी के साथ करें। इस दौरान वीर बहादुर, SDPO पांवटा साहिब भी पुलिस अधीक्षक के साथ रहे।

कोविड पॉजिटिव के लिये मददगार बना प्रशासन

पुलिस ने व्यक्ति के कब्जे से बरामद की 3.82 ग्राम स्मैक