in

पुलिस विभाग की साइट ना चलने के कारण युवा भर्ती के लिए नहीं कर पाए आवेदन, 2 दिन की मोहलत दें विभाग

 हिमवंती मीडिया/प्रीति चौहान 

कोरोना की बंदिशें खुलने लगी है, तो वंही सभी कार्य सुचारू रूप से चलने लगे हैं। बीते रोज पुलिस की भर्ती के आवेदन करने लिए अंतिम दिन था, जिसमें कई नौजवान युवा और युवतियों ने पुलिस के लिए आवेदन पत्र भरे। परन्तु वंही कुछ युवा जोकि अंतिम तिथि पर पुलिस के फॉर्म भरना चाहते थे, परन्तु वे पुलिस विभाग की साइट ना चलने के कारण वह फार्म नहीं भर पाए।

वंही, नाहन शहर के कई युवाओं ने मीडिया के माध्यम से शिक्षा विभाग और  सरकार तक अपना संदेश पहुंचाने का प्रयास किया है। जिला सिरमौर के युवाओं का कहना है कि हमारे पास पुलिस में भर्ती देने का यह अंतिम अवसर है, उन्होंने पुलिस विभाग से गुजारिश की है कि आवेदन करने के लिए 2 दिन की मोहलत और दी जाए, ताकि सभी नौजवान युवा पुलिस की भर्ती के लिए आवेदन कर सकें।

युवाओं से जब बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क प्रॉब्लम होने के कारण वे फॉर्म नहीं भर पाए।छात्रों में अनिल कुमार, राजेश, अनूप शर्मा, प्रीति ठाकुर, रोशन ठाकुर, राधा चंदेल, और सुमन चौहान आदि शामिल रहे।

जिला सिरमौर की 05 पंचायतों में कानूनी पहलुओं पर किया गया जागरूक

सिरमौर के 25 युवाओं ने सफलतापूर्वक पूरी की टूरिस्ट गाइड ट्रेनिंग