in

पूर्व विधायक इमरान मसूद पर हुआ मुकदमा दर्ज, बैठक में भीड़ एकत्रित कर किया चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन

हिमवंती मीडिया/सहारनपुर

पूर्व विधायक इमरान मसूद पर कांग्रेस छोड़कर सपा में जाने को लेकर बुलाई गई बैठक में अत्यधिक भीड़ एकत्र करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने चुनाव आचार संहिता और कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन में थाना कुतुबशेर में मामला दर्ज किया है।

एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लगी है। इसके साथ ही शासन ने कोरोना गाइडलाइन भी जारी की है। थाना कुतुबशेर इंस्पेक्टर पीयूष दीक्षित दोपहर गाइडलाइन का पालन कराने के लिए क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे। उन्होंने अंबाला रोड पर पाया कि पूर्व विधायक इमरान मसूद के आवास पर भीड़ लगी है और बिना अनुमति बैठक चल रही है। इसके साथ ही निर्वाचन आयोग व कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन हो रहा है। दो गज की दूरी का पालन नहीं हो रहा था और लोग बिना मास्क के बैठक में शामिल थे। मामले की जानकारी इंस्पेक्टर ने उच्चाधिकारियों को दी। इसके बाद एसएसपी के निर्देश पर इमरान मसूद व विधायक मसूद अख्तर सहित दस नामजद व 300 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

 

 

देहरादून में भारी बारिश के बाद खिली धूप, मंसूरी में हुई बर्फबारी

त्रिलोकपुर मंदिर में श्रद्धालुओं को पीने के पानी और शौचालय की मिलेगी बेहतर सुविधा – राम कुमार गौतम