in

पोलियो दिवस पर हजारों नौनिहालों ने ली दो बूंद जिंदगी की

बीबी एन (हिमवंती मीडिया) स्वास्थ्य विभिन्न स्थानों पर पोलियो उन्मूलन अभियान को मिशन के तौर पर मना रहा है। इस दौरान स्वास्थ्य शिविरों में पोलियो की दो बूंद नौनिहालों को पिलाकर अभियान को शिखर तक पहुंचाने के लिए प्रदेश भर में कार्यकर्ता कार्य कर रही है। आंगनवाड़ी बद्दी में आयोजित शिविर में संध्या देवी व मीना ने बच्चो के अभिभावकों को विभाग द्वारा पोलियो उन्मूलन के लिए आज तक किए प्रयासों के बारे जानकारी देते हुए बताया कि पूरे विश्व में पोलियो के उन्मूलन का जो बीड़ा आज से बरसों पहले उठाया था वो पूरी तरह सफल रहा है। विश्व को पोलियो मुक्त घोषित करने के लिए यह प्रोजेक्ट अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जारी है। इस दौरान दर्जनों बच्चों को पोलियों की बूंद पिलाई गई और चाॅकलेट भी बांटी गई।बद्दी में करीब दो हजार बच्चों को दो बूंद जिंदगी के लिए पोलियो की दवाई भी पिलाई गई। इसके लिए  ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर लगाए गए थे।

सांसद आनंद शर्मा के सहयोग से लगेगी पतलीकूहल में सुरक्षा दीवार-भुवनेश्वर

प्राकृतिक खेती में देश का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं हिमाचल के किसान: राज्यपाल