in

सांसद आनंद शर्मा के सहयोग से लगेगी पतलीकूहल में सुरक्षा दीवार-भुवनेश्वर

मनाली (हिमवंती मिडिया) प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव भुवनेश्वर गौड़ ने कहा कि पतलीकूहल के लोगों का दर्द प्रदेश सरकार ने आज तक नहीं समझा। उन्होंने कहा कि सांसद आनंद शर्मा के सहयोग से पतलीकूहल में सुरक्षा दीवार का निर्माण किया जाएगा।  सांसद ने उनके आग्रह पर 25 लाख की धनराशि स्वीकृत की है जिसके लिए हम आनंद शर्मा का आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि मंत्री गोविंद ठाकुर पिछले चार सालों से विकास के नाम पर जनता को गुमराह कर रहे हैं। मनाली में पत्रकारों से बातचीत में भुवनेश्वर गौड़ ने कहा कि गोविंद ठाकुर कई सालों से ब्यास के तटीयकरण की बात कर जनता को गुमराह कर रहे हैं। हर साल बरसात में पतलीकूहल के लोग रात को सौ नही पाते लेकिन मंत्री को लोगों के दर्द का आज तक अहसास नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि आग्रह करने पर सांसद आनंद शर्मा ने धन स्वीकृत किया है। जल्द ही पतलीकूहल में सुरक्षा दीवार लगाई जाएगी। गौड़ ने कहा कि पर्यटन स्थलों में एक महीने से पर्यटन गतिविधियों को बन्द कर दिया गया है जिस कारण घाटी के सेंकडो युवाओं की रोजी रोटी प्रभावित हुई है।
 लेकिन इस गम्भीर मामले पर मंत्री गहरी नींद सोए हुए हैं।
बीड़ बिलिंग में पैराग्लाइडिंग शुरु हो गई लेकिन कुल्लू में अभी तक इन गतिविधियों को शुरु करने की कोई पहल नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह को मिली जीत से जनता की ओर से साफ सन्देश मिल चुका है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनना तय है। इस बार मनाली ब्लॉक कांग्रेस की एकजुटता भी रंग लाएगी और जीत कांग्रेस प्रत्याशी की ही होगी। इस अवसर पर कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता गौतम ठाकुर, सोमदेव शर्मा, सोहन सिंह सहित दर्जन से अधिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पतलीकूहल में निजी संस्था का अस्पताल बना तो जन आंदोलन करेगी मनाली कांग्रेस : हरिचंद शर्मा   

पोलियो दिवस पर हजारों नौनिहालों ने ली दो बूंद जिंदगी की