in

प्रदेश में 28 तक रहेगा मौसम खराब

 

शिमला(मोक्ष शर्मा):– मौसम विभाग ने प्रदेश के सात जिलों में भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है। विभाग ने बिलासपुर, कांगड़ा और सिरमौर जिला में बहुत अधिक बारिश के लिए  ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि ऊना, हमीरपुर, मंडी और सोलन में भारी बारिश के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।  

भारी बारिश के कारण सुबह मंडी-पठानकोट नेशनल हाइवे पर मलबा और पेड़ गिरने से करीब दो घंटे तक आवाजाही बंद रही। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 28 अगस्त तक मौसम खराब रहेगा। विभाग द्वारा 27 और 28 अगस्त के लिए यलों अलर्ट जारी किया गया है।

बल्क ड्रग पार्क का प्रस्ताव केंद्र को भेजेगी हिमाचल सरकार

हिमाचल में 10वीं और 12वीं कक्षा की साल में दो बार होगी परीक्षा