in

प्रदेश सरकार शीत कालीन खेलों को देगी बढ़ावा :-विक्रमादित्य सिंह

हिमवंती मीडिया /कुल्लु(मनाली)(रमेश कँवर)
लोक निर्माण एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्की रिजोर्ट का निर्माण कर शीत कालीन खेलों को बढ़ावा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी वीरभद्र सिंह की सरकार ने स्की विलेज बनाने का प्रयास किया था लेकिन वह सफल नहीं हो पाया। विक्रमादित्य सोलंग नाला में हिमाचल प्रदेश स्की एंड स्नो बोर्ड चैम्पियनशिप का विधिवत शुभारंभ करने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शीत कालीन खेलों को बढ़ावा देगी इससे प्रदेश में पर्यटन कारोबार भी चमकेगा। उन्होंने प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए खिलाड़ियों का स्वागत किया और सरकार की ओर से यथासम्भव सहयोग देने की बात कही। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन ने स्नो बीटिंग मशीन की मांग रखी है जिसे प्राथमिकता में पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सोलंग नाला के स्की स्लोप का विस्तार किया जाएगा।
इससे पहले स्की एंड स्नो बोर्ड इंडिया के सेकेट्री जनरल रूप चन्द नेगी व हिमाचल प्रदेश विंटर गेम्स एसोसिएशन के अध्यक्ष लुदर ठाकुर ने मंत्री विक्रमादित्य का स्वागत किया। रूप चन्द नेगी ने कहा कि स्की एंड स्नो बोर्ड इंडिया विंटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने को हर सम्भव प्रयास कर रहा है। हि.प्र. विंटर गेम्स एसोसिएशन के अध्यक्ष लुदर ठाकुर ने बताया कि स्टेट चेमियनशिप में हिमाचल के सौ से अधिक खिलाड़ी अपनी प्रतिभा के जौहर दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ इस चेमियनशिप का समापन करेंगे और विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे।

10 से 25 जून तक चलेगा भांग उखाड़ने का अभियान:-निपुण जिंदल

अग्निवीर की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित