in

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंडीगढ़ में कैंसर अस्पताल व रिसर्च सेंटर का किया उद्घाटन

हिमवंती मीडिया/चंडीगढ़ (शांति गौतम)
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के मुल्लांपुर मेडिसिटी मोहाली में होमी भाभा कैंसर अस्पताल व रिसर्च सेंटर का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हिमाचल के बिलासपुर एम्स अस्पताल में भी कैंसर ईलाज की सुविधा है। उन्होंने बताया कि जिसे मोहाली नजदीक पड़े वह मोहाली में इलाज करवा सकता है तथा जिसे बिलासपुर नजदीक पड़े वह वहां इलाज करवा सकता है।
इस मौके पर उन्होंने लोगों को आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव के दौरान हर घर तिरंगा अभियान में देशवासियों का सहयोग देने के लिए आभार जताया और उन्हें शुभकामनाएं दी। नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में एक और जहां लोगों को भूखे और प्यासे रहकर उनका इंतजार करना पड़ा वही नरेंद्र मोदी ने 21 मिनट में अपना भाषण समेट कर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के आग्रह पर पंजाब को नए तोहफे की मांग को ठुकराते हुए उन्हें केवल झुंन झुना ही थमाया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, नवा शहर लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष तिवारी व अन्य नेता मौजुद रहे।

प्रदेश में प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए केन्द्र सरकार ने गठित किया केन्द्रीय दल

ट्रांसगिरी के ट्राईबल स्टेटस को लेकर दलित और स्वर्ण आमने सामने