in

प्रशासन ने बदला टिहरी, नैनीताल, चमोली, पौड़ी, उत्तरकाशी व अल्मोड़ा के पुलिस कप्तानों को

हिमवंती मीडिया/उत्तराखंड 

शासन ने  टिहरी, नैनीताल, चमोली, पौड़ी, उत्तरकाशी व अल्मोड़ा के पुलिस कप्तानों को बदल दिया है। पुलिस अधिकारियों के इस बड़े फेरबदल में 15 आईपीएस और 13 पीपीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है।

अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक, आईपीएस श्वेता चौबे को एसपी लॉ एंड ऑर्डर देहरादून से एसपी चमोली, यशवंत सिंह को एसपी चमोली से एसएसपी पौड़ी, नवनीत सिंह को सेनानायक एसडीआरएफ से एसएसपी टिहरी, तृप्ति भट्ट को एसएसपी टिहरी से एसपी अभिसूचना एवं सुरक्षा, प्रदीप कुमार राय को एसपी ट्रैफिक हरिद्वार से एसपी उत्तरकाशी, प्रीति प्रियदर्शिनी को एसएसपी नैनीताल से सेनानायक 31वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर, निवेदिता कुकरेती को एसपी अभिसूचना को एसपी कार्मिक पुलिस मुख्यालय, पी रेणुका देवी को एसएसपी पौड़ी से एसपी लॉ एंड ऑर्डर पुलिस मुख्यालय, ददन पाल को सेनानायक 31वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर से सेनानायक 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार, मंजूनाथ टीसी को एसपी रेलवेज से एसएसपी अल्मोड़ा, प्रहलाद नारायण मीणा को एसपी क्षेत्रीय हल्द्वानी से एसपी सीआईडी एवं सतर्कता सेक्टर हल्द्वानी, मणिकांत मिश्रा को एसपी उत्तरकाशी से सेनानायक, एसडीआरएफ जौलीग्रांट देहरादून, पंकज भट्ट को एसएसपी अल्मोड़ा से एसएसपी नैनीताल,विशाखा अशोक भदाणे को सहायक पुलिस अधीक्षक हरिद्वार से पुलिस अधीक्षक क्राइम व मुख्यालय देहरादून, हिमांशु कुमार वर्मा को सहायक पुलिस अधीक्षक देहरादून से पुलिस अधीक्षक यातायात एवं क्राइम ऊधमसिंह नगर की जिम्मेदारी दी गई है।

वहीं, पीपीएस अधिकारियों में चंद्रमोहन एएसपी एसटीएफ को एएसपी काशीपुर, हरबंस सिंह को यूपीसीएल से एएसपी नगर हल्द्वानी, जगदीश चंद्र को एएसपी नगर हल्द्वानी से एएसपी यातायात एवं अपराध नियंत्रण नैनीताल, मनोज कुमार कत्याल को एएसपी एससीआरबी से एएसपी यातायात एवं अपराध हरिद्वार, कमलेश उपाध्याय को एएसपी नगर हरिद्वार से एएसपी ग्रामीण देहरादून, प्रकाश चंद्र को एएसपी अपराध एवं मुख्यालय देहरादून से उप सेनानायक आरआईबी द्वितीय देहरादून, अरुणा भारती को उप सेेनानायक 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार से एएसपी जीआरपी हरिद्वार एवं उप सेनानायक एटीसी हरिद्वार, सुरजीत सिंह पंवार को उप सेनानायक एटीसी हरिद्वार से उप सेनानायक 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार, प्रमोद कुमार को एएसपी काशीपुर से एएसपी कानून व्यवस्था अपराध एवं कानून व्यवस्था पुलिस मुख्यालय, हरीश वर्मा को एएसपी सीआईडी सेक्टर हल्द्वानी से उप सेनानायक 46वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर, मिथिलेश कुमार सिंह को एएसपी यातायात व अपराध ऊधमसिंह नगर से उप सेनानायक एसडीआरएफ जौलीग्रांट देहरादून, स्वतंत्र कुमार सिंह को एएसपी देहात देहरादून से एसपी सिटी हरिद्वार, राजेश कुमार भट्ट को एएसपी सतर्कता सेक्टर हल्द्वानी से एएसपी क्षेत्रीय अभिसूचना हल्द्वानी में तैनाती दी गई।

सिरमौर में यमुना नदी को स्वच्छ कर मनाया जाएगा आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम

देहरादून मे बढ़ी ठंड, कई इलाको मे हो सकती है बारिश