in

बसों में 50% से भी कम सवारियां कर रही सफर, कड़ाके की ठंड और बारिश भी हो सकता है कारण

हिमवंती मीडिया/प्रीति चौहान

मंत्रिमंडल की बैठक में प्रदेश सरकार की ओर से कई अहम निर्णय लिए गए हैं और कई बंदिशें भी हिमाचल प्रदेश में लगाई गई है। जिला सिरमौर में नो मास्क, नो सर्विस की नीति लागू है। इसी के अंतर्गत यह भी दिशा निर्देश दिए गए हैं, कि बसों में या भीड़-भाड़ वाली जगह केवल 50% क्षमता के साथ लोग एकत्र हो सकेंगे।

वाहनों की आवाजाही की अगर हम बात करेंगे तो खास तौर पर बसे जिनमें अधिकतर सवारियां सफर करती हैं। उनमें 50% के साथ आवाजाही की जा रही है। लगातार हो रही बरसात और कड़ाके की ठंड इसका कारण हो सकती है, कि बसों में सवारियां कम देखी जा रही हैं। इसके साथ ही कोरोना के चलते पुलिस भी पूरी तरह से मुस्तैद है। वाहनों की भी चेकिंग की जा रही हैं।

उपमंडल दण्डाधिकारी की अनुमति के बिना नहीं कर सकेंगे कोई भी राजनीतिक या धार्मिक आयोजन – राम कुमार गौतम

भाजपा की 12 सीटें हासिल करने वाली सरबजीत कौर बनी मेयर, धरने पर बैठे आम आदमी पार्टी के पार्षद