in

बीएसएनएल फाईबर के नाम पर ग्राहकों को फर्जी वेबसाइट कर रहे भ्रमित

बीबीएन(कविता गौत्तम):- बीएसएनएल की फाईबर टू होम सेवा की बढती मांग व लोकप्रियता के चलते ग्राहकों को लुभाने वाले फेक वेबसाइट सक्रिय हो गए हैं । यह जानकारी बीएसएनएल सोलन के महाप्रबंधक जसपाल सिंह ने बददी में जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी । उन्होंने बताया की ग्राहकों कि ऐसी कई शिकायतें बीएसएनएल को प्राप्त हो रही हैं कि जिसमे कुछ फर्जी वेबसाइट ग्राहकों को बीएसएनएल फाइबर के नाम पर फर्जी बुकिंग कर रही हैं । इसमें ग्राहकों को सीधे भारत फाइबर की सेवाएं लेने के लिए ऑनलाइन भुगतान करने को कहा जा रहा है । ऐसा ज्ञात हुआ है कि यह फर्जी वेबसाइट ग्राहकों से पैसे हडपने के लिए उन्हें इंटरनेट बैंकिंग यूपीआई आदि विकल्प का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
महाप्रबंधक बीएसएनएल सोलन ने बताया कि बीएसएनएल नए कनेक्शन की ऑनलाइन बुकिंग के लिए कभी भी ग्राहकों से पैसे की मांग नहीं करता है। उन्होंने ग्राहकों और बीएसएनएल के व्यावसायिक साथियों को सुझाव दिया है कि ऐसी भ्रामक प्रलोभनों में न आएं। महाप्रबंधक ने यह भी बताया कि फाइबर टू होम सेवा के नए और मौजूदा ग्राहकों को बीएसएनएल की ओर से मुफ्त बीएसएनएल सिम प्रदान की जाएगी।

औद्योगिक क्षेत्र थाना में विद्युत टांसफार्मर चोरी करने का मामला आया सामने

बैशाखी पर्व पर राजगढ़ क्षेत्र में बनाये जाते हैं आटे के बकरे