in

बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से परेशान हुए किसानों की मदद करें सरकार : लता वर्मा

     लता वर्मा

शिमला(प्रेवि):– जिला परिषद शिमला की सदस्य लता वर्मा ने कहा कि शिमला जिले में बीते दिनों हो रही। बेमौसमी बारिश और ओलावृष्टि से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बीती रात को हुई भारी बारिश और ओलावृष्टि से भी किसानों को नुक्सान हुआ है। जिला परिषद शिमला के वार्ड नंबर 22 चमयाणा के किसानों और बागवानों को भी इस बेमौसमी बारिश और ओलावृष्टि की मार झेलनी पड़ी है।

चमयाणा वार्ड की मशोबरा, तारापुर, कुफरी, मूलकोटि गुम्मा, पीरन, सतलाई, कोटी, बलोग, सहित अनेक पंचायतों के किसानों की मट,र गोभी, सेब, प्लम, आड़ू आदि फसलें तबाह हो चुकी है। उन्होंने कहा कि ऐसी विकट परिस्तिथियों  में किसानों के नुकसान को ध्यान में रखते हुए वह वार्ड नंबर 22 समियाना से जिला परिषद किसानों के हुए नुकसान का उचित मुआवजा देने की मांग सरकार से करती है। क्योंकि इसकी आजीविका का मुख्य साधन कृषि और बागवानी ही है। ऐसी स्थिति में सरकार को किसानों की मदद के लिए कदम उठाने चाहिए।

रेडक्रॉस पीड़ित मानवता की सेवा व सहायता की प्रतीक: राहुल कुमार

प्रदेशभर में बनाए जा रहे है मेक शिफ्ट अस्पतालः जय राम ठाकुर