in

ब्रह्मी देवी नहीं रही

हिमवंती मीडिया/बिलासपुर 

1946 जॉर्ज क्रॉस पदक पाने वाले सैनिक कृपा राम की पत्नी ब्रह्मी देवी का 90 वर्ष की उम्र में आज तड़के 8:00 बजे उनके पैतृक गांव जिला बिलासपुर में निधन हो गया है। ब्रह्मी देवी वर्ष 1946 में जॉर्ज क्रॉस पदक पाने वाले सैनिक की पत्नी थी जो पदक इस वीर सैनिक को मिला था वह काफी सम्मानजनक था। लेकिन यह पदक कृपाराम घर से 2002 में चोरी हो गया था और इंग्लैंड पहुंच गया था। इसे काफी कोशिशों के बाद भारत लाया गया।

जिसकी शिकायत पुलिस में ब्रह्मी देवी ने दर्ज करा दी थी, वह मेडल पुलिस तलाश नहीं कर सकी लेकिन अचानक लंदन में वर्ष 2009 में उस मैडम की नीलामी होने की सूचना मिली तो ब्रिटिश हाई कमिशन को पता चला कि यह मैडम हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर के दुर्गम गांव भप्राल निवासी वीर सैनिक कृपाराम का था। ब्रिटिश हाई कमिशन दिल्ली द्वारा सादे एवं भव्य समारोह में यह पदक दोबारा कृपाराम को प्रदान किया गया।

प्रदेश सरकार ने प्रभावी ढंग से उठाया हाटी समुदाय का मुद्दा, जल्द मिलेगी अच्छी खबर: जय राम ठाकुर 

 राजकीय प्राथमिक विद्यालय बाता मंडी में स्मार्ट एलईडी पैनल लगने से छात्रों में खुशी