in

 राजकीय प्राथमिक विद्यालय बाता मंडी में स्मार्ट एलईडी पैनल लगने से छात्रों में खुशी

हिमवंती मीडिया/पावटा साहिब

हिमाचल प्रदेश सरकार एवं प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय द्वारा राजकीय प्राथमिक पाठशाला बाता मंडी में स्मार्ट फ्लैट एलइडी पैनल लगाए जाने से विद्यालय के विद्यार्थियों एवं अभिभावकों सहित स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों में खुशी का माहौल है स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने कहा कि अब इस विद्यालय के बच्चे भी स्मार्ट कक्षाएं लगा पाएंगे और अब यह स्कूल निरंतर आधुनिकता की ओर आगे बढ़ रहा है स्मार्ट एलईडी लगने से विद्यार्थियों की संख्या में भी निश्चित रूप से वृद्धि होगी तथा बच्चों की शिक्षा के प्रति रुचि भी बढ़ेगी।

स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने इस मौके पर खुशी जाहिर करते हुए शिक्षा विभाग व प्रदेश सरकार का धन्यवाद किया तथा कहा कि इस विद्यालय में स्मार्ट एलइडी लगाने की बात काफी समय से चल रही थी और अब जाकर उनकी यह मांग पूरी हो पाई है जिससे पूरे स्कूल परिसर में खुशी की लहर है इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष मुकेश शर्मा ,अमित शर्मा , आदेश शर्मा, ललिता ,ज्योति, निर्मला देवी एवं स्कूल स्टाफ मे रामपाल शशि देवी, रितु गोयल ,गीतांजलि, राजेश कुमार, दीपचंद व पिंकी देवी उपस्थित रहे. स्कूल प्रबंधन समिति एवं सभी , स्कूल स्टाफ व छात्रों द्वारा सरकार व शिक्षा विभाग का आभार व्यक्त किया गया।

ब्रह्मी देवी नहीं रही

प्रदेश में बेरोजगारी चरम सीमा पर : हर्षवर्धन चौहान