in

भांदल पंचायत के कई गांवों मोबाइल नेटवर्क का सिग्नल ना होने के कारण मोबाइल सुविधा से वंचित हैं। : सांसद किशन कपूर

चंबा(लो.स.वि.):– कांगड़ा लोक सभा क्षेत्र के सांसद किशन कपूर ने  केंद्र से जिला चम्बा में सलूणी उपमंडल के सीमावर्ती क्षेत्र भांदल पंचायत में मोबाइल नेटवर्क की उपलब्धता के लिए बीएसएनएल को इस क्षेत्र में टावर लगाने के निर्देश देने का अनुरोध किया है।
केंद्रीय संचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद  को भेजे अनुरोध पत्र में किशन कपूर ने कहा है कि भांदल पंचायत के कई गांवों मोबाइल नेटवर्क का सिग्नल ना होने के कारण मोबाइल सुविधा से वंचित हैं। यह क्षेत्र जम्मू-कश्मीर की सीमा से लगता है इसलिए  संवेदनशील होने के कारण यहां मोबाइल सेवा का होना अत्यंत आवश्यक है।
किशन कपूर ने कहा कि वर्षों पहले मटूण गांव में बीएसएनएल द्वारा टावर लगाया जा रहा था जो आज  तक अधूरा है।उन्होंने इस कार्य को दोबारा शुरु करने का अनुरोध केंद्र सरकार से किया।

चौगान में लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग रखने के अलावा अन्य शर्तों को मानना भी अनिवार्य होगा।: विवेक भाटिया

पच्छाद विधायक रीना कश्यप ने लिया धन्यवाद कार्यक्रम में भाग