in

भारतीय जनता पार्टी मंडल धर्मशाला ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म दिवस को मनाया सुशान दिवस के रूप में

 

धर्मशाला(प्रे.वि.):- भारतीय जनता पार्टी मंडल धर्मशाला ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म दिवस को सुशान दिवस के रूप में मनाया। कार्यक्रम के तहत पार्टी ने मंडल के ८९ बूथों पर कार्यक्रम आयोजित कर भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसी कड़ी में विधायक धर्मशाला विशाल नैहरिया ने बूथ नंबर आठ (धर्मशाला-३) के कार्यक्रम में भाग लिया। गीता भवन कोतबाली बाजार में  आयोजित कार्यक्रम में विधायक ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के जीवन पर प्रकाश डाला।

विधायक ने कहा कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के कार्यकाल को अच्छे सुशान के रूप में आज भी याद किया जाता है। ऐसे में भाजपा ने अटल जी के जन्म दिवस को सुशान दिवस के रूप में मनाया है। वहीं १२:०० बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन भी कार्यकर्ताओं ने सुना। इस मौके पर बूथ अध्यक्ष श्रीमति कांता सोनी, भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश शर्मा, प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य प्रेम सहदेव, भाजपा मंडल धर्मशाला महामंत्री राजेश वर्मा, उपाध्यक्ष दीनेश कटोच, सचिव रविकांत शर्मा, पार्षद श्रीमति तजेंद्र कौर, मनोनित पार्षद जगदीश रूस्तगी, श्रीमति अनिता रूस्तगी, संजय वालिया और श्रीमति नीलम सूद आदि मौजूद रहीं।

वाई पॉइंट पर बनी नालियों के ऊपर से ग्रीले की जा रही चोरी

एक दिन का कैप्सूल कोर्स जिला सिरमौर पुलिस के अन्वेषणाधिकारियों के लिए किया गया आयोजित ।