in

मदरसा कादरिया में बालकों के साथ-साथ अब बालिकाओं को भी शिक्षा दी जाएगी

हिमवंती मीडिया /मिस्सरवाला 

मिस्सरवाला के मदरसा कादरिया में लड़कियों के लिए स्कूल का शिलान्यास कर दिया गया है। लड़कियों को इस विद्यालय में धार्मिक व आधुनिक शिक्षा दी जाएगी। यह विद्यालय केवल बालिकाओं के लिए ही नहीं बना है इस विद्यालय का शिलान्यास इस्लामिक धर्म के जगतगुरु मौलाना शाह कमरूज्जमा द्वारा किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि शिक्षा जीवन का एक अभिन्न अंग है। और लड़कियों में शिक्षा की अभी भी काफी कमी है इसे दूर किया जाना चाहिए। इस मौके पर मदरसे के नाजिम कबीरूद्दीन नाजिम ने कहा कि लड़कियों के लिए विद्यालय खुलने से स्थानीय बालिकाओं को काफी लाभ मिलेगा। इस मौके पर शिक्षा जगत से जुड़े काफी गणमान्य व इलाके के अनेकों प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।

विश्व हृदय दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

सड़कों पर उतरा कलम का सिपाही डोर टू डोर किया प्रचार