in

महिला प्रत्याशी पर दांव खेलने को कांग्रेस तैयार अनुराधा राणा का नाम टिकट की दौड़ में  सबसे आगे 

हिमवंती मिडिया कुल्लू(लाहुल- स्पीती) 
लाहुल स्पीति में विधानसभा उपचुनाव होने पर शीत मरुस्थल भी चुनावी सियासत में गर्म हो गया  है। यहां पहली बार होने जा रहे विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा व कांग्रेस आमने-सामने हैं। जहां  भाजपा ने अपने प्रत्याशी रवि ठाकुर पर दांव लगाया  है वही कांग्रेस महिला प्रत्याशी अनुराधा राणा पर दावा खेलने को तैयार है जिला परिषद अध्यक्षा अनुराधा राणा की बात करें तो राजनीतिक अनुभव भले ही अन्य वरिष्ठ नेताओं के मुकाबले कम हो लेकिन जब से कांग्रेस पार्टी से जुड़ी है और जनता की सेवा कर रही है उन्हें बेहद पसंद किया जाता है। हमेशा हर कार्यक्रम में मंच छोड़कर जनता के बीच बैठने वाली अनुराधा हर विकास के मुद्दे को भी निभाती है बिना किसी राजनीतिक भेदभाव के काम करने वाली अनुराधा को भाजपा के भी कुछ लोग बेहद  पसंद करते हैं।
लोगों की माने तो वह कभी यह नहीं देखती कि  सामने वाला किस पार्टी का है वह बस जनता की सेवा करना जानती है इसीलिए उन्हें स्थानीय लोग काफी पसंद करते हैं। लोगों की माने तो जीत हासिल करने के बाद हर नेता को ऐसा ही होना चाहिए सभी लोगों के कार्य निस्वार्थ भाव से करने के साथ-साथ राजनीतिक द्वेष से भी नहीं करनी चाहिए। बरहाल कांग्रेस ने अभी तक लाहुल से किसी का भी नाम फाइनल आधिकारिक तौर पर नहीं किया है लेकिन राजनीतिक सूत्रों की माने तो अनुराधा राणा के नाम पर सहमति बनी हुई है और महज़ औपचारिकता  के बाद कुछ दिनों में लाहुल  स्पीति से विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस अपने प्रत्याशी का नाम घोषित करेगी वहीं दूसरी और लाहुल स्पिति  से अभी तक दावेदारी को लेकर कांग्रेस के कई नेताओं के नाम सामने आ चुके हैं अब फैसला हाई कमान की ओर से किया जाना बाकी है।

मनीष ठाकुर की हुई कांग्रेस में घर वापसी, युवा कांग्रेस को मिलेगी मजबूती:- नरेन्द्र परमार

भारतीय जनता पार्टी के विधायक रणधीर शर्मा ने वर्तमान सरकार पर साधा निशाना