in

मिश्रवाला में मंदिर के बाहर चाचा बूटी नाथ की याद में लगाया गया वाटर कूलर

पांवटा(ब्यूरो):-NH-72 पर उपस्थित ग्राम पंचायत मिश्रवाला में मुख्य सड़क पर गत कुछ वर्ष पूर्व एक मंदिर बनवाया गया था। यह मंदिर स्वतंत्रता सेनानी चाचा बूटी नाथ के परिजनों ने उनकी याद में बनवाया था।

इस मंदिर में बूटी नाथ की पोती पिंकी वदानी जो उनके दिवंगत बेटे भरत की पुत्री हैं तथा इस समय अमेरिका में रहती हैं, उन्होंने अपनी बुआ लाजवंती दत्त के माध्यम से 40000/- की लागत का एक वाटर कूलर मंदिर के बाहर लगाया है, जिससे आने जाने वाले श्रद्धालुओं तथा आम जनता भी गर्मी में पानी पी सके। इस वाटर कूलर में पानी एवं बिजली की सुविधा मंदिर प्रबंधन द्वारा की गई है।

गौरतलब है चाचा बूटी नाथ के नाम से विख्यात स्वतंत्रता सेनानी कुछ वर्ष पूर्व स्वर्ग सिधार गए थे और उनके 3 पुत्र भी काल ग्रसित हो गए हैं। उनके पुत्र भरत की यह पुत्री अमेरिका में रहती है तथा अपने दादा की याद उन्हें 40 वर्षों बाद आए और उन्होंने यह राशि दान स्वरूप अपनी बुआ को भेजी और लाजवंती दत्त ने अपनी भतीजी की इच्छा अनुसार यह प्याऊ अपने पिता बूटी नाथ को समर्पित किया है।

समाजसेवी लाजवंती दत्त ने बताया कि इस वाटर की देखभाल व संचालन की जिम्मेदारी उन्होंने व उनके परिवार नें स्वयं ली है। 

सामाजिक कार्यकर्ता समीर शर्मा का बिमारी के चलते हुआ निधन : दुःखद

सीएम जय राम ठाकुर लेंगे कोरोना की स्थिति का जायजा