in

युवाओं के लिए खेल सुविधाओं का किया जा रहा विस्तार : सरवीन चौधरी

हिमवंती मीडिया/धर्मशाला

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी ने कहा कि प्रदेश को प्रगति की राह पर गतिमान बनाने में युवा वर्ग अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। युवाओं की ऊर्जा को सही दिशा प्रदान कर राष्ट्र निर्माण में इस महत्वपूर्ण वर्ग की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा विशेष प्रयास किये जा रहे हैं।  सरवीन चौधरी धर्मशाला इंडोर स्टेडियम में हिमाचल प्रदेश जूनियर अंडर-19 राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता, 2021 का समापन समारोह अवसर पर बोल रहीं थी। इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में नौ जिलों के लगभग 80 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
सरवीन चौधरी ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि खेलों का मानव जीवन में बहुत महत्व है और खेल-कूद गतिविधियां मनुष्य को स्वस्थ बनाती हैं तथा आपसी प्यार, सदभावना पैदा करती है। उन्होंने कहा कि खेलकूद मानव जीवन मेेें अपने कर्तव्य के प्रति बोध को जागृत करने और अनुशासन की भावना को प्रगाढ़ करने में सहायक होते हैं। ऐसी प्रतियोगिताओं के आयोजन से जहां खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का बेहतर अवसर मिलता है वहीं जीवन में तनाव को कम करने में मददगार होती हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से राज्य के विभिन्न जिलों के खिलाड़ियों में एक साथ मिल कर टीम भावना से अपने खेल के प्रति समर्पित भाव से खेलने की भावना विकसित एवं सुदृढ़ होती है। उन्होंने कहा कि उभरते हुए खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर नये कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं।

सरवीन चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्रदेश में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को बढ़ावा देने के लिए खेल नीति तथा युवा नीति का संशोधित प्रारूप तैयार किया गया है। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के अन्तर्गत गत चार वर्षों में तीन लाख रुपये व्यय किये जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में खेल मैदान निर्माण पर 10 लाख रुपये व्यय किये गये हैं। मुख्यमंत्री युवा खेल प्रोत्साहन योजना के तहत लगभग 10.33 करोड़ रुपये व्यय किये गये हैं। इस योजना के तहत प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में 15 लाख रुपये की लागत से एक-एक खेल मैदान का निर्माण किया गया है।

इस दौरान विधायक विशाल  नैहरिया ने  कहा कि धर्मशाला खेलों का हब बन कर उभरा है। यहां पर अर्न्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर के खेलों का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी खेल की भावना के साथ खेलें। उन्होंने बच्चों से नशे से दूर रहने और रचनात्मक गतिविधियों में आगे बढ़कर भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने खिलाडियों को कहा कि वे खुद नशे से दूर रहते हुए इसकी बुराईयों को लेकर अपने आस-पास के हर व्यक्ति को जागरूक करने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि नशे की समस्या न केवल एक व्यक्ति को कमजोर करती है, बल्कि पूरे परिवार की खुशियों को नष्ट करती है।

13 जनवरी को प्रसिद्ध त्रिलोकनाथ मंदिर में धार्मिक पूजा अर्चना के साथ शुरू होगा स्नो फेस्टिवल

मुख्यमंत्री ने प्रदेश को 10620 करोड़ रुपये की विभिन्न बाह्य परियोजनाओं की स्वीकृति के लिए केंद्र सरकार का जताया आभार