in

युवा साहित्य संवाद एवं काव्य पाठ मे छाए संजौली महाविद्यालय के होनहार छात्र

शिमला(प्रेवि):- शिमला रोटरी क्लब में हिमाचल कला संस्कृति भाषा अकदमी द्वारा युवा साहित्य संवाद एवं काव्य पाठ का आयोजन किया गया। जिसमे संजौली, कोटशेरा, आर के एम वी एवं हिमाचल प्रदेश विश्‍वविद्यालय के युवा कवियों ने हिस्सा लिया! वहीं मुख्य अतिथि के तौर पर  प्रदेश के संयुक्त सचिव केवल शर्मा ने सभी बच्चों को अपने आशीष से नवाजा। जबकि मंच संचालन का कार्य संजौली महाविद्यालय की निकिता शर्मा ने किया।  इस कवि सम्मेलन में सबसे ज्‍यादा संजौली महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया जिसमे नेहा, हर्ष ठाकुर, साहिल वर्मा, प्रियंका, सरवजीत कौर, जैनब, राहुल प्रेमी, साक्षी ठाकुर, मृनाल जोशी, मनोज शर्मा, अभिषेक ठाकुर, नीतीश कुमार, बृजेश शर्मा, आँचल भंडारी ने सभी को अपनी अपनी कविताओं से प्रभावित किया। इस अवसर पर संजौली महाविद्यालय की दो छात्राओं मृनाल जोशी एवं आँचल भंडारी को प्रदेश के संयुक्त सचिव केवल शर्मा से विशेष सम्मान मिला।

गौरतलब है कि मृणाल जोशी ने हाल ही नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय युवा संसद में भाग लेकर विशेष स्थान प्राप्त किया और प्रदेश का नाम रौशन किया। मृणाल के प्रदर्शन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी प्रभावित हुए थे और उन्होंने संजौली महाविद्यालय की इस छात्रा के “जोशीले” भाषण को अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा भी किया था। वहीं आंचल भंडारी ने कविता, साहित्य एवम कला क्षेत्र में प्रदेशभर में अपना विशेष नाम बनाया है। दोनों छात्राओं ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने माता- पिता एवम गुरुजनों को दिया।

3 अप्रैल को होने वाला साक्षात्कार स्थगित

स्वर्गीय ज्ञानचंद अग्रवाल की रस्म तेहरवी 4 अप्रैल 2021 को होगी